
Nepal Airplane Missing News Update: पोखरा से 22 यात्रियों को लेकर उड़ा तारा एयर का प्लेन क्रैश हो गया, लोकेशन मिल गई

Nepal Airplane Missing News Update: नेपाल के पोखरा से टेकऑफ करने बाद जिस विमान को जोमसोम में लैंड करना था वो उड़ान भरने के बाद से ही लापता हो गया, तारा एयर के छोटे विमान में टोटल 22 लोग सवार थे जिनमे 4 भारतीय 2 जापानी और अन्य नेपाली नागरिक थे. कई घंटों की सर्चिंग के बाद भी लापता हुए विमान का कोई सिग्नल नहीं मिला अंत में विमान के पाइलट के फोन से 'मुस्टांग' की लोकेशन मिली है। जिसके बाद नेपाली वायुसेना लोकेशन वाली जगह में पहुंच गई है.
नेपाल के पोखरा से उड़ा विमान मुस्टांग में क्रैश हुआ है
पोखरा से विमान को जोसमोस जाना था, जिसकी दूरी सिर्फ 159 किमी है, लेकिन यह विमान बीच में पड़ने वाली बर्फीली हिमालय की घाटियों में ही कहीं क्रैश हो गया, जहां से पाइलट के मोबाइल की लोकेशन मिली है उस स्थान का नाम मुस्टांग है.

यह वही रास्ता है जहां साल 2016 में पोखरा से जोसमोस जा रहा एक विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था और सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी. मुस्टांग ऐसी जगह है जहां दूर-दूर तक सिर्फ हिमालय पर्वत श्रंखला और बर्फ दिखाई देती है.
विमान की खोज के लिए सेना भेजी गई है
पाइलट के मोबाइल से मिली लोकेशन के बाद नेपाली वायुसेना के MI 17 हेलीकाप्टर सर्चिंग के लिए भेजे गए हैं. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पूरी आशंका जताई जा रही है, फ़िलहाल इतना ही अपडेट आया है कि नेपाल के पोखरा से उड़ान भरने वाला प्लेन मुस्टांग में क्रैश हो गया है.




