
Israel Syria War News: इजराइल ने सीरिया पर हमला कर दिया

Why Israel attacked Syria: इजराइल ने सीरिया में हमला कर दिया (Israeli airstrikes On Syria), अब दोनों देशों के बीच किसी भी वक़्त युद्ध छिड़ सकता है. सीरिया ने आरोप लगाया है कि इजराइल ने सीरिया के Dumascus नामक प्रान्त में एयरस्ट्राइक किया है. इस हवाई हमले में 3 सैनिक मारे गए हैं जबकि 7 घायल हुए हैं. सीरिया की राजधानी के पास सैय्यदाह ज़ैनब के उपनगर में यह हमला हुआ है.
इजराइल ने सीरिया पर किया हमला
Israel attacked Syria: सीरिया के आधिकारिक सरकारी मीडिया ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार (21 जुलाई) की आधी रात के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास के इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें तीन सैनिक मारे गए और सात अन्य घायल हो गए।स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, सीरिया की राजधानी और उत्तरी इज़राइल दोनों में भारी विस्फोटों की आवाज सुनी गई। बताया गया है कि हम हमला गोलान हाइट्स के ऊपर से दागी गई अधिकांश मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया गया था।
इजराइल ने कोई जवाब नहीं दिया
सीरिया में हुई एयर स्ट्राइक के बारे में अबतक इजराइली सेना का कोई जवाब नहीं आया है, ऐसा कहा जा रहा है की सिरया में जो हमला हुआ है उसमे इजराइली सरकार और सेना की कोई भूमिका नहीं है. यह एक व्यक्तिगत हमला हो सकता है और किसी व्यक्तिगत हमले को लेकर इजराइल की मिलिट्री किसी का जवाब नहीं देती है. जबतक वो हमला इजराइल में ना हो.
इजराइल सीरिया जंग
Israel Syria War: इज़राइल ने पिछले एक दशक में सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिनमें से ज्यादातर ईरानी बलों द्वारा लेबनान के हिज़्बुल्लाह आतंकवादी समूह को हथियार हस्तांतरित करने, या इज़राइल के उत्तरी सीमा पर एक पैर जमाने के प्रयासों को विफल करने के लिए किया गया है। सीरियाई हवाई क्षेत्र में इजरायल के हमले जारी हैं, जो काफी हद तक रूस द्वारा नियंत्रित है.
इससे पहले 6 जुलाई के दिन इजराइली ड्रोन हमले में एक सिरयाई सैनिक की मौत हुई थी. इससे पहले 2 जुलाई को इज़राइल ने लेबनान के साथ सीमा के करीब टार्टस के दक्षिण में अल-हमीदियाह शहर में एक साइट पर हमला किया था.
Israel attacked Syria Video
Reported video of AD activity over Damascus, #Syria
— Aleph א (@no_itsmyturn) July 21, 2022
[Can't verify the video at the moment] pic.twitter.com/K7Z8ZayYvq
Israel Airstrike Dumascus Syria Video
بالصور ...
— نون والقلم ( نجلاء السعدي ) (@najlaasaadee) July 21, 2022
مكان العدوان الصهيوني بمحيط مدينة #السيدة_زينب (ع) بريف #دمشق. pic.twitter.com/Xk8dVEHkO5




