
अगले वर्ष से कम होगी महंगाई, किन चीजों के घट सकते हैं दाम जान लें

Inflation Rate News: महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई कम होने जा रही है। नए वर्ष में कच्चा तेल, खाद्य तेल, प्राकृतिक गैस, अनाज, कॉटन और मेटल जैसी लगभग सभी कमोडिटी के दामों में गिरावट दर्ज की जाएगी। जिनके दाम लगभग 15 प्रतिशत तक घट सकते हैं। महंगाई कम होने से लोगों को राहत मिलेगी। यह राहत टिकाऊ होगी। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 में भी इनकी कीमतों में गिरावट आएगी जो लगभग 12 प्रतिशत हो हो सकती है।
इन चीजों के घट सकते हैं दाम
भारतीय कमोडिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले साल कच्चे तेल का इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड करीब 17 प्रतिशत घटकर 75 डॉटर प्रति बैरल पर आने की संभावना है जो अभी अभी लगभग 90 डॉलर है। वहीं जून 2023 तक खाने के तेल में गिरावट आने का अनुमान है जिसमें लगभग 12 से 15 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले वर्ष तक घरेलू बाजार में प्राकृतिक गैस की कीमत घटकर आधी हो सकती है। इसके साथ ही गेहूं, सरसों, सोया तेल, पाम ऑयल, कॉटन व चीनी के दामों में कमी आने की संभावना जताई गई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, पाम ऑयल, सोया तेल, चावल, गेहूं, कॉटन आदि के दामों में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
महंगाई से राहत के प्रमुख कारण
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अगले वर्ष से महंगाई कम होगी जिससे लोगों का बोझ कम होगा। खाद्य तेलों के दामों में कमी के जो कारण बताए गए हैं उसमें यूक्रेन के पास सन फ्लावर ऑयल का बड़ा स्टॉक है, देश में सरसों की खेती बढ़ी है और पाम तेल निर्यातक देशों में श्रमिकों की कमी दूर होनी बताई गई है। वहीं अनाज का उत्पादन हर साल बढ़ रहा है। रबी सीजन में गेहूं उत्पादन 10-15 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। तेल-गैस में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती से मांग में कमी आएगी ऐसे में कीमतों में कमी आने की संभावना है। जबकि कॉटन उत्पादन 8.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। अमेरिका में भी उत्पादन बेहतर रहने की संभावना है। जिसके कारण कॉटन के दाम पर दबाव बन सकता है।




