विश्व

सरकार की एडवाइजरी: शाम 6 बजे तक कैसे भी खार्कीव छोड़ दें भारतीय छात्र, रूस बड़ा हमला करने वाला है

सरकार की एडवाइजरी: शाम 6 बजे तक कैसे भी खार्कीव छोड़ दें भारतीय छात्र, रूस बड़ा हमला करने वाला है
x
Government Of India advisory: भारत सरकार ने यूक्रेन के खार्कीव में फंसे भारतीयों को किसी भी हाल में शहर छोड़ने के लिए कहा है

Government Of India advisory: भारत सरकार ने यूक्रेन के खार्कीव शहर में छिपे भारतीयों के लिए अर्जेन्ट अडवाइजरी जारी की है, भारत सरकार ने अडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय छात्रों को कहा है कि वो किसी भी हाल में आज शाम 6 बजे तक खार्कीव शहर को छोड़ दें, सरकार की इस अडवाइजरी से यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारतियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. बता दें कि रूसी सेना ने खार्कीव में बुधवार को कई बड़े हमले किए हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि आज रात रूस खार्कीव में अबतक का सबसे बड़ा हमला कर सकता है

भारत सरकार की अर्जेन्ट अडवाइजरी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है, अभी भी यूक्रेन के खार्कीव में हज़ारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, वो वहां से बाहर निकलने में डर रहे हैं क्योंकि बंकर के बाहर आसमान से मौत बरस रही है और जमीन में रूसी सिपाही लोगों को गोलियों को भून रहे हैं. बीते दिन खार्कीव में ही कर्नाटक के रहने वाले नवीन कुमार की मौत हो गई थी, क्योंकि वह अपने हॉस्टल से बाहर निकलकर खाना लेने के लिए जा रहा रहा था. रूस ने खार्कीव में पूरा कब्ज़ा कर लिया है और कीव में भी जल्द कब्ज़ा होने वाला है

खार्कीव से कैसे निकलने छात्र?

यह एक बड़ा सवाल है, सरकार ने अर्जेन्ट अडवाइजरी में यह तो कह दिया है कि आज शाम 6 बजे तक खार्कीव छोड़ दें, और जैसे भी हो छोड़ दें, वहां ना रुके, लेकिन खार्कीव से छात्र कैसे बाहर निकलें? क्योंकि वहां रशियन आर्मी लगातार हमला कर रही है, लोग बंकर में भी खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे तो सड़क में उतरकर वह कैसे खुद की जान जोखिम में डाल दें? सरकार ने कहा है कि छात्र शाम 6 बजे तक खर्कीव छोड़कर BABAYE और BEZLYUDOVKA के लिए रवाना हो जाएं

क्या रूस बड़ा हमला करने वाला है

सरकार की अर्जेन्ट अडवाइजरी जारी होने के बाद काफी कम समय में छात्रों को खार्कीव छोड़ने के लिए कहा है, ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि रूस आज शाम 6 बजे के बाद खार्कीव में बड़ा हमला कर सकता है, जिससे पूरे शहर को नुकसान हो सकता है. बता दें कि बुधवार को रूस ने खार्कीव के सिविल हॉस्पिटल, पुलिस कंट्रोल रूम और सिटी कॉउंसिल बिल्डिंग को मिसाइल से उड़ा दिया है। रूस के राष्ट्रपति ने इससे पहले फॉदर ऑफ़ ऑल बोम्ब और वैक्यूम बम छोड़ने की चेतावनी दी थी.

Next Story