
पाकिस्तान में फिदायीन हमला! पेशावर मस्जिद के अंदर धमाका, 25 पुलिसकर्मी मारे गए, 120 से ज़्यादा घायल

Fidayeen attack in Peshawar mosque: पाकिस्तान के पेशावर में फिदायीन हमला हुआ है. पेशावर में पुलिस लाइंस के पास बनी मस्जिद के अंदर धमाका किया गया है. पाकी न्यूज़ एजेंसी AFP के अनुसार इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है. जिनमे से 25 पुलिसकर्मी हैं जबकि 120 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. मौके पर पाकिस्तानी आर्मी पहुंच गई है जिसने पूरे इलाके को घेर लिया है.
Fidayeen attack inside mosque in Peshawar.
— Manish Shukla (@manishmedia) January 30, 2023
3 killed 80 injured in Peshawar's police lines mosque blast.#Peshawar #Pakistan pic.twitter.com/iMlm6Ne00F
पाकिस्तान में फिदायीन हमला
Jio News के मुताबिक पेशावर की मस्जिद में हुए फिदायीन हमले में धमाका काफी जोर से हुआ है. इस धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी है. पुलिस लाइंस में मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके के बाद हर तरफ धुल का गुबार देखने को मिला और तुरंत बाद फायरिंग की आवाज सुनाई देने लगी. धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों को मस्जिद के बाहर भागते देखा गया
10 dead, 70 injured in blast during Zubr prayers at mosque in Pakistan's Peshawar; 'Fidayeen' attack suspected #blast #mosque #peshawar #pakistan #injured https://t.co/7pYnusedfT
— Oneindia News (@Oneindia) January 30, 2023
यह धमाका तब हुआ जब लोग मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ रहे थे, तभी इसी इस्लामिक आतंकी संगठन के आतंकी ने मस्जिद के अंदर खुद को बम से उड़ा दिया। जिससे कई लोगों की मौत हो गई. मरने वालो का सही आंकड़ा अपडेट होना बाकी है. फ़िलहाल घायलों को पेशावर लेडी होर्डिंग हॉस्पिटल में भेजा जा रहा है. अस्पताल की तरफ से जारी बयान में पाकिस्तानी अवाम को ज़्यादा से ज़्यादा ब्लड डोनेशन करने की अपील की गई है
TTP ने हमले की चेतानवी दी थी
कुछ दिन पहले तहरीक ए तालिबान नामक आतंकी संगठन ने इसी इलाके में हमला करने की धमकी दी थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पेशावर मस्जिद में हुए फिदायीन हमले के पीछे TTP का हाथ है. पिछले साल पेशावर के शिया मस्जिद में भी फियादीन हमला हुआ था जिसमे 62 लोग मारे गए थे वहीं 23 दिसंबर को भी इस्लामाबाद में फिदायीन हमला हुआ था जिसमे एक पुलिसकर्मी की मौत हुई थी.
30 जनवरी को हुए हमले की जिम्मेदारी TTP ने ली है. एक चश्मदीद ने कहा- नमाज के वक्त मस्जिद में 500 से 550 के करीब लोग मौजूद थे। फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। मस्जिद ढह चुकी है और माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हैं।




