
रातोरात पूरा गांव अमीर हो गया, जानिए कैसे 165 लोग ₹1200 करोड़ पाकर करोड़पति हो गए

रातोरात पूरा गांव हो गया करोड़पति, 165 लोग ₹1200 करोड़ पाकर अमीर हो गए
EuroMillion Lottery: आप सो रहें हों और आपको पता चले की आप करोड़पति हो गए तो आपको कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ हुआ एक गांव में जहां 165 ग्रामीण रातोरात अचानक से करोड़पति हो गए. उन्होंने सामूहिक रूप से लॉटरी में ₹1200 करोड़ जीते हैं. इस तरह प्रत्येक व्यक्ति के खाते में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये आए.
डेली मेल के मुताबिक, बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत स्थित इस ओलमेन गांव में हर्षोल्लास का माहौल है, जिसकी वजह है लॉटरी लगना. इस गाँव के 165 लोगों ने सामूहिक रूप से यूरोमिलियन लॉटरी (EuroMillion Lottery) का टिकट खरीदा था. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने 1,308 रुपये दिए थे. बीते मंगलवार को लकी ड्रॉ घोषित किया गया, जिसमें उनकी लॉटरी का नंबर लग गया. इनाम के तौर पर अब उन्हें 123 मिलियन पाउंड मिलेंगे. भारतीय मुद्रा में ये राशि 1200 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है.
बेस्ट क्रिस्टमस गिफ्ट
ओलमेन गांव के लोगों के लिए क्रिस्टमस से पहले ही क्रिस्टमस मनाने का मौक़ा मिल गया. वे इसे बड़े हर्षोल्लास से मना रहें हैं. ₹1200 करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद ग्रामीणों का कहना है, 'यह हमारे लिए बेस्ट क्रिस्टमस गिफ्ट है, और क्रिस्टमस से पहले ही हमें क्रिस्टमस मनाने का मौक़ा मिला है.'
₹1200 करोड़ का क्या करेंगे
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के 165 लोगों ने सामूहिक रूप से यूरोमिलियन लॉटरी (EuroMillion Lottery) का टिकट खरीदा था. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ने 1,308 रुपये दिए थे. यह पहले से तय था कि अगर लॉटरी जीतते हैं तो इनामी राशि को बराबर भागों में सभी में बांटा जाएगा, इस तरह से प्रति व्यक्ति के खाते में करीब 7 करोड़ 50 लाख रुपये बनते हैं. इस राशि का क्या उपयोग करना है यह राशि पाने वाले के ऊपर निर्भर करता है. किसी पर कोई दबाव नही है.
नेशनल लॉटरी के प्रवक्ता जोक वर्मोरे ने कहा कि ग्रुप में इस तरह से इनाम जीतना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, 165 लोगों का यह ग्रुप अब तक का सबसे बड़ा लॉटरी विनर है. उन्होंने आगे बताया कि हमें 5 से 6 बार लॉटरी जीतने की बात दोहरानी पड़ी क्योंकि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वे इतनी बड़ी रकम जीत गए हैं. फिलहाल, विजेताओं की पहचान उजागर नहीं की गई है.
बता दें कि यह अब तक का सबसे बड़ा यूरोमिलियन जैकपॉट नहीं है. ब्रिटेन के एक शख्स ने इसी साल जुलाई में 195 मिलियन पाउंड (19000 करोड़) का इनाम जीता था.




