विश्व

Emmanuel Macron फिर बने फ़्रांस के राष्ट्रपति, 58.55% वोट मिले, पीएम मोदी ने दी बधाई

Emmanuel Macron फिर बने फ़्रांस के राष्ट्रपति, 58.55% वोट मिले, पीएम मोदी ने दी बधाई
x
Emmanuel Macron got 58.55% votes: फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दोबारा राष्ट्रपति का चुनाव जीता है

France's presidential Election Result: फ़्रांस की जनता ने एक बार फिर अपने देश के राष्ट्रपति के रूप में इमैनुएल मैक्रों को चुना है, एक बार फिर से इमैनुएल मैक्रों के पास बतौर राष्ट्रपति 5 साल काम करने का मौका मिला है. उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में 58.55% वोट मिले हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मरीन ले पेन (Marine Le Pen) को 41.45% वोट मिले हैं. इमैनुएल मैक्रों ने उम्मीद से ज़्यादा वोट हासिल किए हैं.

फ़्रांस की राजनीती के 20 साल के इतिहास में इमैनुएल मैक्रों ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हे फ़्रांस की जनता ने दोबारा अपना अध्यक्ष चुना है. उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

France's presidential Election Result:

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव परिणाम


    • Emmanuel Macron Total Vote Percentage - 58.54%
    • Marine Le Pen Total Vote Percentage- 41.46%

    पीएम मोदी ने दी Emmanuel Macron को बधाई दी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron को बधाई देने के लिए ट्वीट किया और लिखा- मेरे दोस्त को बधाई @इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की आशा करता हूं।

    बता दें की Emmanuel Macron को फ़्रांस की जनता बहुत मान-सम्मान देती है, भारत की फ़्रांस से बहुत गहरी दोस्ती रही है, भारत की वायुसेना के पास आए राफेल विमान फ़्रांस से ही खरीदे गए हैं. ऐसे में फ़्रांस के राष्ट्रपति के रूप में दोबारा से Emmanuel Macron के चुने जाने पर इससे भारत को भी व्यवसाइक और सैन्य शक्ति के रूप में काफी लाभ होगा।


    Next Story