विश्व

COURT ने सुनाई आरोपी पिता को 212 साल की सजा, जुर्म सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

COURT ने सुनाई आरोपी पिता को 212 साल की सजा, जुर्म सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
x
पैसो के लालच में लोग इतने बेरहम हो जाते है की अपने ही बच्चो का गला घोटने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कोर्ट में आया है. जहां पर एक व्यक्ति को कोर्ट (COURT) ने 212 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट की सजा के बाद इस फैसले से सभी चौक गए. आरोप है की इस व्यक्ति ने अपने 2 बच्चो की बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी. 

पैसो के लालच में लोग इतने बेरहम हो जाते है की अपने ही बच्चो का गला घोटने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कोर्ट में आया है. जहां पर एक व्यक्ति को कोर्ट (COURT) ने 212 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट की सजा के बाद इस फैसले से सभी चौक गए. आरोप है की इस व्यक्ति ने अपने 2 बच्चो की बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी.

इतने मिले थे रूपए

जानकारी के मुताबिक आरोपी अली एल्मेजायन ने अपने दोनों बच्चो का एक्सीडेंट इंश्योरेन्स करा रखा था. अमेरिकी डॉलर के हिसाब से उस इंश्योरेन्स की रकम लगभग 261,751 था. वही भारतीय रूपए के अनुसार इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 90 लाख रुपये था. आरोपी ने इस पैसे को पाने के लिए बच्चो की हत्या को एक्सीडेंट बताया था.

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

आपको बता दे की सन 2015 में आरोपी अपने बच्चो और पत्नी के साथ कही घूमने जा रहा था. इस बीच आरोपी ने जानबूझकर कार को पानी में डूबा दिया और खुद तैरकर बाहर निकल आया. इस बीच बच्चो की घुटन के कारण मौत हो गई थी. वही आरोपी की पत्नी को मछुआरों ने बचा लिया था.

आरोपी के इस तरह किये जाने के बाद कोर्ट के जज ने उसे सजा सुनाते हुए कहा की आरोपी अली एल्मेजायन एक निर्दयी और खूंखार हत्यारा है. बच्चो की हत्या के वक़्त इसे एक भी दया नहीं आई. इसलिए कोर्ट अली एल्मेजायन को 212 साल की सजा सुनाती है. बता दे की कोर्ट ने ये भी फैसला लिया की धोखाधड़ी द्वारा लिए गए कंपनी के पैसे को भी आरोपी को लौटाना होगा।

Next Story