विश्व

कबूल में कोचिंग सेंटर में ब्लास्ट! 100 से अधिक स्टूडेंट्स के मारे जाने की खबर

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
30 Sept 2022 6:00 PM IST
Updated: 2022-09-30 12:30:54
कबूल में कोचिंग सेंटर में ब्लास्ट! 100 से अधिक स्टूडेंट्स के मारे जाने की खबर
x
Blast at coaching center in Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में धमाका हुआ है

Kabul Coaching Center Blast: अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी कबूल में एक कोचिंग सेंटर के अंदर बड़ा धमाका हुआ है. इस हादसे में 100 से ज़्यादा छात्रों के मारे जाने की आशंका है. जबकि सैकड़ों लोग इस घटना में घायल हुए हैं. तालिबान इस मामले को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहता है जिसके लिए तालिबान ने अपनी लोकल मिडिया को इस न्यूज़ की पब्लिशिंग ना करने की धमकी दी है

DB की रिपोर्ट के अनुसार काबुल के पत्रकार ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए बताया है कि काबुल में हुए कोचिंग सेंटर धमाके में 100 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने और कइयों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. पत्रकार बिलाल सरवरी ने बताया है कि तालिबान ने इस घटना से जुडी कोई भी जानकारी बाहर तक ना पहुंचाने की धमकी दी है.इतना ही नहीं जिन हॉस्पिटल में शवों और घायलों को भर्ती किया गया है उनमे भी कहा गया है कि यहां से कोई भी जानकारी मिडिया के सामने नहीं जानी चाहिए


काबुल के कोचिंग सेंटर में धमाका

पत्रकार ने ट्विटर में लिखा कि- काबुल कोचिंग सेंटर में हुआ यह हमला, हजारा और शिया कम्युनिटी पर हुआ है। IAS का खोरासान ग्रुप इन्हे निशाना बना रहा है। यह हमला काज हायर एजुकेशन सेंटर (Kaj Higher Education Center) पर हुआ है। यहां के एक अधिकारीयों ने मुझे बताया कि अब तक वो 100 स्टूडेंट्स के शव निकाल चुके हैं। आज इसी कोचिंग सेंटर में यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए टेस्ट होने वाला था। इसलिए यहां आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। बताया गया है कि जिस वक़्त धमाका हुआ तब वहां 600 से ज़्यादा स्टूडेंट मौजूद थे

मुस्लिम जातियों को लेकर हमला

पता चला है कि काबुल कोचिंग सेंटर में हुए धमाके का कारण शिया-सुन्नी और हजारा के बीच हुआ है। सुन्नी मुस्लमान शिया या हजरा जाति के लोगों से नफरत करते हैं. इसी लिए उन्हें बार-बार टारगेट किया .यह समूह कई सालों से आतंकियों के निशाने पर है.

Next Story