विश्व

Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स का निधन, कभी मंकीगेट विवाद तो कभी शराब की लत के लिए चर्चा में रहे

Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स का निधन, कभी मंकीगेट विवाद तो कभी शराब की लत के लिए चर्चा में रहे
x
साइमंड्स (Symonds) की शनिवार की रात्रि को टाउन्सविले शहर से 50 किलोमीटर दूर, कार ड्राइविंग दौरान कार एक्सीडेंट (Accident) में मौत।

Andrew Symonds Death, Monkeygate Controversies, And alcohol addiction: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार 46 वर्षीय साइमंड्स शनिवार की रात्रि को टाउन्सविले शहर से 50 किलोमीटर दूर कार ड्राइविंग के दौरान कार अचानक से बेकाबू होने के कारण सड़क से नीचे उतर गयी, साइमंड्स (Symonds) अकेले थे और उन्हें गहरी चोंट लगने से उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि भी की है. विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे, वे हमेंशा अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ विवादों की वजह से भी सुर्ख़ियों में बनें रहते थे. सिडनी टेस्ट में साइमंड्स (Symonds) और हरभजन (Harbhajan Singh) की नोक-झोंक बनी 'मंकीगेट' विवाद (Monkeygate Controversy) काफी चर्चा में रहा. अपनी शराब पीने की लत की वजह से भी चर्चा में रहे.

साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच मंकीगेट विवाद क्या था? (Monkeygate Controversy)

टीम इंडिया साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. जहाँ इस दौरे पर सिडनी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया. चार टेस्ट की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन से जीत लिया था. दूसरा मैच सिडनी में 6 जनवरी 2008 से खेला गया. इसी टेस्ट मैच में साइमंड्स बैटिंग कर रहें थें, तभी हरभजन सिंह और साइमंड्स की नोकझोंक होने लगी. साइमंड्स ने आरोप लगाया कि भज्जी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की है. उन्हें मंकी कहा है. इस वजह से इस विवाद का नाम मंकीगेट पड़ गया. यह मामला काफी आगे तक गया. ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस मामले की शिकायत अंपायर स्टीव बकनर और और मार्क बेन्सन से की. यही नहीं, यह मसला सिडनी कोर्ट तक भी पहुंचा. हालांकि सबूत के अभाव में कोई फैसला नहीं सुनाया गया था। लेकिन हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का बैन भी लग गया था।

शराब की वजह से मैचों में बैन हुए थे। (Andrew Symonds alcohol addiction)

साइमंड्स (Symonds) ने अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई 2009 को खेला था. यह टी20 मुकाबला दुबई में खेला गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइमंड्स अपनी शराब की लत की वजह से कई मैचों में बैन हुए थे।

Next Story