विश्व

अमेरिकी एजेंसियो का दावा: 5 महिलाओं की कोख़ में एलियंस के बच्चे! इंसानों को प्रेगनेंट कर रहे एलियंस?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
6 April 2022 2:09 PM IST
Updated: 2022-04-08 05:44:06
अमेरिकी एजेंसियो का दावा: 5 महिलाओं की कोख़ में एलियंस के बच्चे! इंसानों को प्रेगनेंट कर रहे एलियंस?
x
Aliens making humans pregnant: ये बात सिरे से मजाकिया लगती है लेकिन अमेरिका जैसे देश की एजेंसिया ऐसे दावे कर रही हैं तो बात गंभीर है

Aliens making humans pregnant: यूनाइटेड स्टेट्स की एजेंसियों ने अजीबोगरीब दावें किए हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि एलियंस इंसानों को प्रेगनेंट कर रहे हैं और 5 महिलाओं की कोख़ में एलियन के बच्चे हैं. ये बात सुनने में मजाकिया और फर्जी जरूर लगती है लेकिन जब इतने बड़े देश की बड़ी जांच एजेंसी ऐसे दावे करे तो मामला गंभीर समझ में आता है।

जब से इंसान अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए जिज्ञासु हुआ है तभी से दूसरी दुनिया और वहां रहने वाले एलियंस के अस्तित्व को लेकर बहस होती है, कुछ इसे सिर्फ कल्पलना मानते हैं और कुछ को पूरा विश्वास है कि एलियंस ना सिर्फ बाहरी दुनिया में मौजूद है बल्कि हमारे साथ भी इंसानी रूप में रहते हैं. बहुत से लोग तो कहते हैं कि उन्होंने UFO और एलियन को देखा है. एलियंस से जुड़े कई वीडियो और फोटोग्राफ भी मौजूद हैं.

लेकिन अमरीकी सरकार और FBI हमेशा एलियंस के वजूद को सिरे से नकारती रही है. जबकि ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि अमेरिकी सरकार और जांच एजेंसियों के पास एलियंस से जुड़े कई दस्तावेज हैं और वह दुनिया से उसके अस्तित्व से जुड़े सबूतों को छिपा रहा है।

महिलाओं को एलियंस प्रेगनेंट कैसे कर सकते हैं?

अमेरिका के पेंटागन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है कि एलियंस सच में होते हैं और वह हमारे साथ हमारी दुनिया में रहते हैं. रिपोर्ट में एलियंस द्वारा पृथ्वी में रहने वाली महिलाओं को गर्भवती करने के दावे किए गए हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि एलियंस इंसानों को अगवा करके अपने ग्रह में भी ले जाते हैं.

इस सीक्रेट फाइल को अमेरिका कि डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा फ्रीडम ऑफ़ इनफार्मेशन रिक्वेस्ट पर रिवील किया गया है। द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा जो फाइल्स रिवील की गई हैं उनमे एलियंस द्वारा पृथ्वी में रहने वाली 5 महिलाओं को प्रेगनेंट करने की बात कही गई है। लेकिन इन महिलाओं की पहचान को छिपाया गया है।

अमेरिका एलियंस का सच छिपा रहा है

ऐसा बताया गया है कि अमेरिका के पेंटागॉन में दशकों से एलियन शिप देखें जा रहे हैं. और इसके कई प्रमाण भी हैं. लेकिन दुनिया को पता चलने से पहले अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंसी उन सबूतों को अपने पास रख लेती है और एलियन शिप को देखने वाले लोगों को ऑब्जरवेशन में नजरबंद कर देती है. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों ने करीब से UFO देखें हैं उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है या फिर वह रेडिएशन का शिकार हो जाते हैं

जारी रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी ने एलियंस द्वारा महिलाओं को प्रेगनेंट किए जाने जैसे 42 केस रजिस्टर्ड किए हैं. ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने खुद सामने आकर एलियंस को देखने की बात स्वीकार की है। ऐसे 300 केस और हैं जिन्हे सामने नहीं लाया गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब एलियंस पर रिसर्च करने वाले एक शख्स ने दावा किया कि FBI के पास एक क्रैश UFO और एलियंस की डेडबॉडी हैं. और उसके पास इस चीज़ के सबूत हैं.

Next Story