विश्व

अमेरिका में 18 साल के लड़के ने स्कूल के 19 बच्चों सहित 21 लोगों को मार डाला

अमेरिका में 18 साल के लड़के ने स्कूल के 19 बच्चों सहित 21 लोगों को मार डाला
x
अमेरिका में 21 लोगों की फायरिंग में मौत: घटना अमेरिका के टेक्सास की है, जहां एक 18 साल के स्टूडेंट ने पहले अपनी दादी को गोली मारी फिर स्कूल जाकर 19 बच्चों की हत्या कर दी

अमेरिका के टेक्सास में स्कूली बच्चों पर फायरिंग: यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के राज्य टेक्सास में मंगलवार को बड़ी भयावह घटना घटित हुई है, जहां एक 18 साल के स्टूडेंट ने अपनी दादी पर गोली चलाने के बाद स्कूल पहुंचकर 19 बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इस फायरिंग में 19 बच्चों सहित 2 टीचर्स की मौत हो गई, इतना ही नहीं फायरिंग में 13 स्कूली बच्चे, टीचर्स और कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए.

जब पुलिस को स्कूल में फयरिंग की जानकारी मिली तो, तुरंत मौके वाली जगह में पुलिस का अमला पहुंच गया, जहां आरोपी युवक ने पुलिस पर भी गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी हमलावर ने घायल कर दिया, अंत में पुलिस ने 18 साल के हमलावर को मार गिराया। मारे जाने वाले हमलावर का नाम साल्वाडोर रैमोस बताया जा रहा है.

19 स्कूली बच्चे मर गए


साल्वाडोर रैमोस नाम के हमलावर ने जिसे अपने सामने देखा उसे गोलियों ने भून डाला, इस घटना में छोटी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे भी मारे गए हैं. जिन 19 बच्चों की मौत हुई है उनके पेरेंट्स इस कदर सहम गए हैं कि उनके दिल में खौफ बैठ गया है, जिन लोगों के बच्चे घायल हुए हैं उनका कहना है कि अब वो कभी दोबारा अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने देंगे। मरने वाले बच्चों में कोई तीसरी क्लास का स्टूडेंट था तो कोई चौथी क्लास में पढाई करता था.

स्कूल में बच्चों पर फायरिंग करने वाला हमलावर रैमोस युवाल्डे

अपनी दादी को गोली मारने के बाद स्कूल पहुंचा था हमलावर साल्वाडोर रैमोस युवाल्डे हाईस्कूल का छात्र था और युवाल्डे में ही रहता था, स्कूल में हमला करने से पहले उसने अपनी दादी को गोली मारी थी, जिन्हे एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल में पहुंचाया गया था, अपनी दादी पर कातिलाना हमला करे के बाद वो स्कूल पहुंचा था और उसे जो-जो दिखाई दिया उनपर फायरिंग कर दी और 21 लोगों को मार डाला जिनमे 19 बच्चे थे.हमलावर के पास एक राइफल और एक हैंडगन थी

अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक

इस घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन के लिए राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। टेक्सास में हुई फायरिंग के बाद देश की सभी सरकरी इमारतों में लगे US फ्लैग को झुका दिया गया है. इस घटना से ना सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया दहल गई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्या कहा

इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को सम्बोधित करने हुए, लम्बा-चौड़ा भाषण दिया, उन्होने कहा कि एक 'राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे। बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई हैं। यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है।'

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story