विंध्य

रीवा संभाग में 60 वर्ष से अधिक आयु के 8679 व्यक्तियों को लगाया गया कोरोना का टीका

रीवा संभाग में 60 वर्ष से अधिक आयु के 8679 व्यक्तियों को लगाया गया कोरोना का टीका
x
REWA NEWS IN HINDI: रीवा संभाग में 8 मार्च की अवधि तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 8 हजार 679 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग में गंभीर रोगों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु के 1245 व्यक्तियों को भी कोरोना का सुरक्षा चक्र दिया जा चुका है। बताया गया है कि संभाग में इस अवधि तक 50 हजार 778 हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका का प्रथम डोज दिया गया है। वहीं संभाग के 18 हजार 817 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज दी गई है। 

REWA NEWS IN HINDI: रीवा संभाग में 8 मार्च की अवधि तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 8 हजार 679 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। संभाग में गंभीर रोगों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु के 1245 व्यक्तियों को भी कोरोना का सुरक्षा चक्र दिया जा चुका है। बताया गया है कि संभाग में इस अवधि तक 50 हजार 778 हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका का प्रथम डोज दिया गया है। वहीं संभाग के 18 हजार 817 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज दी गई है।

रीवा संभाग के रीवा जिले में 60 वर्ष से अधिक की आयु के 3 हजार 681 व्यक्तियों को, सतना जिले में 2 हजार 662, सीधी जिले में एक हजार 252 तथा सिंगरौली जिले में एक हजार 84 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। रीवा जिले में गंभीर रोगों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु के 420 व्यक्तियों, सतना जिले में 553, सीधी जिले में 110 तथा सिंगरौली जिले में 145 व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।

संभाग के रीवा जिले में 18 हजार 644 हेल्थकेयर तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका का प्रथम डोज दिया जा चुका है। सतना जिले में 15 हजार 953, सीधी जिले में 8 हजार 389 तथा सिंगरौली जिले में 7 हजार 792 हेल्थकेयर तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका का प्रथम डोज दिया गया है।

वहीं रीवा जिले में 5 हजार 596 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना टीका का दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। सतना जिले में 5 हजार 976, सीधी जिले में 4 हजार 290 तथा सिंगरौली जिले में 2 हजार 955 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया है।

Next Story