उत्तरप्रदेश

महिला की नसबंदी फेल, पांचवी बार हुई गर्भवती, न्यायालय पहुंचा मामला....

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक नसबंदी फेल हो जाने का मामला सामने आ रहा है। माहिला पांचवीं बार गर्भवती हेा गई है। ऐसे में परेशान गर्भवती महिला ने डॉक्टरों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज करवा कर 11 लाख रूपये हर्जाना दिलाये जाने की मांग की है।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक नसबंदी फेल हो जाने का मामला सामने आ रहा है। माहिला पांचवीं बार गर्भवती हेा गई है। ऐसे में परेशान गर्भवती महिला ने डॉक्टरों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज करवा कर 11 लाख रूपये हर्जाना दिलाये जाने की मांग की है।

गर्भवती महिला फुलकुमारी ने उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज करवाने के दौरान बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 27 जुलाई 2019 को नसबंदी कराई थी। उसके पहले से 4 बच्चे हैं। अब पांचवीं बार वह गर्भ से है।

महिला का कहना है कि वह पांच बच्चांे को पालना उसके बस की बात नही है। इसीलिए उसने नसबंदी करवाई थी लेकिन डक्टरों की लापरवाही पूर्ण कार्य की वजह से उसका आपरेशन फेल हो गया है।

जानकारी के अनुसार महिला ने जिले के मोतीपुर पीएचसी में नसबंदी कराई थी। वहीं जवाबदार डाक्टरांे का कहना है कि कभी-कभी नसबंदी फेल हो जाती है। ऐसे में 30 हजार रूपये मुआवजे का प्रावधान है जो महिला को दे दिया जायेगा।

महिला ने डॉक्टरों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में 11 लाख रुपये हर्जाना देने की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर महिला के वकील एस. के झा ने बताया कि महिला गरीब परिवार से है उसके 4 बच्चे हैं। वह नशबंदी के बाद पांचवी बार गर्भवती है। उपभोक्ता न्यायालय में मामला दर्ज हो गया है। मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को है।

साथ ही वकील ने बताया कि महिला ने आने दिये आवेदन में बताया है कि वह जब 4 बच्चों का भरण पोषण करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में वह पांचवें बच्चे का पालन कैसे कर पायेगी।

Next Story