
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Noida DM को फटकार...
Noida DM को फटकार लगाते हुए CM योगी ने कहा-'बकवास बंद कीजिए' तो डीएम ने उठा लिया ऐसा कदम

Coronavirus: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने आज NOIDA DM को कड़ी फटकार लगाते हुए बकवास बंद करने की हिदायत दे डाली. जिसके बाद डीएम ने तीन महीने की छुट्टी मांगी है.
नोएडा: उत्तर प्रदेश में CORONAVIRUS के सबसे अधिक मामले नोएडा (NOIDA) में आए हैं. आज इसी को दखते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिला पहुंचे और उन्होंने बैठक की. इस दौरान CM योगी ने जिलाधिकारी (DM) को जमकर फटकार लगाई. बैठक का वीडियो सामने आया है जिसमें CM कह रहे हैं, ''बकवास बंद कीजिए. आप लोगों ने बकवास करके माहौल खराब किया है. जिम्मेदारी निभाने की बजाय, एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालने की कोशिश की है.''
DM NOIDA ने इस घटना के बाद मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि मुझे तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया जाए. उन्होंने कहा, ''कृप्या अवगत कराना है कि व्यक्तिगत कारणों से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर नहीं रहना चाहता हूं. अत: जिलाधिकारी के पदीय दायित्वों से मुक्त करते हुए तीन माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवश्यक है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें.''
आज ही एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों में CORONAVIRUS के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संख्या 36 हो गई है. चिकित्सा विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है.