उत्तरप्रदेश

UP : देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, 11 की मौत, 43 घायल

UP : देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, 11 की मौत, 43 घायल
x
यूपी (UP NEWS) :  देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में जा गिरा और इस घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 43 लोग घायल हो गये है। यह घटना शनिवार को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को घटी है। बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार सभी लोग लखना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए पिनाहट से आगरा जा रहे थे।

यूपी (UP NEWS) : देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में जा गिरा और इस घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 43 लोग घायल हो गये है। यह घटना शनिवार को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को घटी है। बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार सभी लोग लखना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए पिनाहट से आगरा जा रहे थे।
हादसे के शिकार 11 लोगों के मरने की पुष्टि इटावा के सीएमओं ने की है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटावा के एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह की माने तो ट्रक सड़क किनारे करीब 25 फीट गहरी खाई में गिर गया था। पुलिस ने रेस्क्यू चलाकर सभी को खाई से निकाला। मृतकों की सिनाख्त करने के लिये पुलिस लगी हुई है।
बेटे के जन्म पर झंडा चढ़ाने जा रहे थे लोग
जानकारी के तहत खिड़किया में रामलीला ग्राउंड पिनाहट, आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना कालका मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे।
उनके घर 7 महीने पहले बेटे का जन्म हुआ था। बेटे के जन्म की खुशी में देवी मंदिर के लिये वे सभी शनिवार को सुबह 11 बजे घर से ट्रक में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान आगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित 25 फीट गहरी खाई में गिर गया है।

Next Story