उत्तरप्रदेश

UP ATS Arrest Rohingya Muslim: यूपी एटीएस ने 74 रोहिंग्या मुस्लिम को गिरफ्तार किया! बांग्लादेश से अवैध तरीके से इंडिया आए थे

UP ATS Arrest Rohingya Muslim: यूपी एटीएस ने 74 रोहिंग्या मुस्लिम को गिरफ्तार किया! बांग्लादेश से अवैध तरीके से इंडिया आए थे
x
UP ATS ने मथुरा से सबसे ज्यादा 31 रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ा है, और टोटल 74 रोहिंग्या घुसपैठियों को हिरासत में लिया है

UP ATS Arrest Rohingya Muslim: यूपी एटीएस ने रविवार रात गाजियाबाद, मथुरा जैसे 6 जिलों में छापेमारी करते हुए 74 रोहिंग्या मुस्लिमों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट हुए रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी नहीं घुसपैठयें हैं जो बांग्लादेश से होते हुए अवैध तरीके से भारत आए हैं. ये रोहिंग्या मुस्लिम यूपी के कई जिलों में बसे हुए हैं. पुलिस ने घुसपैठिये रोहिंग्यों में महिलाओं और बच्चों को भी पकड़ा है. ये लोग अवैध रूप से इंडियन बॉर्डर क्रॉस करने यहां आए और झोपडिओं में रहने लगे.

मथुरा में 31 रोहिंग्या गिरफ्तार

UP ATS ने सबसे ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों को मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के अलहपुर और कोटा गांव से पकड़ा है. ये लोग यहां झुग्गी-झोपडी बना कर रह रहे थे. ATS ने मथुरा पुलिस के साथ एक टीम बनाई थी जिसने आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अलहपुर गांव के सामने की तरफ बनी झुग्गी-झोपड़ियों में पहुंची और छानबीन शुरू की थी. जिसके बाद यहां से 31 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया

हापुड़ में 16 रोहिंग्या अरेस्ट

ATS ने यूपी के हापुड़ में भी गांव खिचरा के आस-पास अलग-अलग फैक्ट्री में काम करने वाले लगभग 16 रोहिंग्या मुसलमानों को पकड़ा है। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा में पकड़े गए रोहिंग्याओं से पूछताछ की जा रही है।

यूपी ATS ने टोटल 74 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. सहारनपुर से 2, मेरठ से 2, हापुड़ से 12, गाजियाबाद से 3, अलीगढ से 7, मथुरा से 29 घुसपैठियों को पकड़ा गया है.


Next Story