
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- बारातियों के कार से...
बारातियों के कार से टकराया ट्रक, 4 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
.jpg)
महराजगंज / Maharajganj। उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के महराजगंज में एक बरात से भरी कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। हादसा सोमवार देर रात हुआ। बताया जाता है कि कार हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। घायलों केा अस्पताल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैम्पियरगंज जा रही थी बारात
जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के लेजार महदेवा टोला लीलाछापर से बरात कैम्पियरगंज जा रही थी। इसी दौरान करहिया के पास फरेंदा की ओर से आ रहे ट्रक से कार भिड़ गई। ट्रक से सीधी भिडंत होने से कार बंुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।
मेडिकल कालेज रेफर
हादसे में लीलाछापर निवासी मिथिलेश, सुग्रीव, सुदेश कुमार व हरपुर निवासी राजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निखिल, शैलेष, कृष्णमुरारी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वही दो लोगों की हालत नाजुक होने के उन्हे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।