उत्तरप्रदेश

3 IAS, 14 PCS सहित 22 अन्य अधिकारियों के तबादलें

3 IAS, 14 PCS सहित 22 अन्य अधिकारियों के तबादलें
x
3 IAS, 14 PCS सहित 22 अन्य अधिकारियों के तबादलें Transfers of 22 other officers including 3 IAS, 14 PCS

Transfers of 22 other officers including 3 IAS, 14 PCS राज्य सरकार के प्रशासन ने थोकबंद तबादलें उत्तर-प्रदेश में किए है। जारी लिस्ट के तहत यूपी के 3 आईएएस, 14 पीसीएस सहित 22 अन्य अधिकारियों के टांसर्फर किए गए हैं। प्रशासन ने सोमवार को एक लिस्ट इसकी जारी कर दी गई है। राज्य सरकार के तबादलें से अधिकारियों में खलबली है। ज्ञात हो कि उत्तर-प्रदेश में लगातार तबादलें किए जा रहे है, उसी के तहत अधिकारी इधर-से-उधर किए जा रहे है।

इन अधिकारियों के हुए तबादलें officers transfer in uttar pradesh

Transfers of 22 other officers including 3 IAS, 14 PCS जानकारी के तहत आईएएस अधिकारी गौरव कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। अनुज मलिक को अपर आयुक्त व संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर के पद पर तैनाती दी गई है। विशेष सचिव एवं अपर राज्य संपत्ति अधिकारी सतीश पाल को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों के तबादलें

Transfers of 22 other officers including 3 IAS, 14 PCS इसी तरह पीसीएस अधिकारियों में संजय पांडेय को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर, अशोक सिंह को एडीएम झांसी, विजेता को एडीएम कानपुर नगर, एडीएम विनय गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव के पद पर तैनाती दी गई है। इसी तरह अभिनव रंजन श्रीवास्तव को एडीएम वित्त एवं राजस्व संतकबीरनगर, मनोज सिंह को अपर आयुक्त वाराणसी, हिमांशु वर्मा को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ओएसडी बनाया गया है।

Transfers of 22 other officers including 3 IAS, 14 PCS प्रिया सिंह को ओएसडी लखनऊ विकास प्राधिकरण, एडीएम राजनारायण को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर, अमरेश कुमार को अपर नगर आयुक्त मेरठ, राहुल कश्यप विश्वकर्मा को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, ओएसडी अमित कुमार राठौर को मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ और अभय कुमार पांडेय को अपर आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है।

Next Story