- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- किसानों से बार्डर खाली...
किसानों से बार्डर खाली कराने के लिये पुलिस उठा रही इस तरह का कदम...

किसानों से बार्डर खाली कराने के लिये पुलिस उठा रही इस तरह का कदम…
यूपी। किसानों से बार्डर खाली करने के लिये पुलिस एंव प्रशासन के तेवर सख्त होने लगे है। गाजियाबाद प्रशासन किसानों को यूपी का बार्डर खाली करने अल्टीमेंटम दे दिया है। जिससे माना जा रहा है कि आंदोलन कर रहे लोग बार्डर से नही हटते है तो पुलिस सख्ती के साथ उन्हे हटा कर बार्डर खाली करवायेगी।
आंदोलन का विरोध भी
यूपी गेट पर आंदोलन कारियों के खिलाफ अब स्थानीय लोग भी खुलकर सामने आ गए हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
किसान यूनियन कर रहा आंदोलन की बात
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकाली गई थी। शांतिपूर्ण तरीके से पिछले 2 माह से भी ज्यादा समय से हम लोग आंदोलनरत हैं। उसी तरीके से आंदोलन कृषि कानूनों की वापसी होने तक जारी रहेगा।
मरेठ की पहुची पुलिस

बार्डर पर डीएम अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। बताया जा रहा है कि मेरठ रेंज से भारी फोर्स लगाया जा रहा है।