उत्तरप्रदेश

Start-Up India / UP टॉप पांच राज्यों में, बिहार-झारखण्ड सुस्त

Start-Up India / UP टॉप पांच राज्यों में, बिहार-झारखण्ड सुस्त
x
सरकार के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले पांच सालो में 44 हजार से ज्यादा स्टार्टअप कम्पनिया रजिस्टर की गई हैं। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से लोकसभा नै दी गई जानकारी के मुताबिक स्टार्टअप शुरू करने के मामले में टॉप पांच राज्यों में उत्तरप्रदेश शामिल है। UP में पिछले पांच सालो में 3857 कंपनिया स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत रजिस्टर हुई हैं। 

सरकार के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले पांच सालो में 44 हजार से ज्यादा स्टार्टअप कम्पनिया रजिस्टर की गई हैं। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से लोकसभा नै दी गई जानकारी के मुताबिक स्टार्टअप शुरू करने के मामले में टॉप पांच राज्यों में उत्तरप्रदेश शामिल है। UP में पिछले पांच सालो में 3857 कंपनिया स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत रजिस्टर हुई हैं।

सरकार के मुताबिक 16 जनवरी 2016 से शुरू हुई स्टार्ट अप इंडिया ( Start Up India ) योजना में 24 फरबरी 2021 तक मंत्रालय के अधीन उद्योग संवर्धन व आंतरिक व्यापार विभाग ने 44534 स्टार्टअप को मान्यता दी है। सबसे ज्यादा स्टार्टअप कंपनियों वाला राज्य महाराष्ट्र है। यहाँ पिछले पांच वर्षो में 8327 कम्पनिया रजिस्टर हुईं हैं। वहीं स्टार्टअप शुरू करने में बिहार, झारखण्ड, और उत्तराखंड की रफ़्तार सुस्त है। बिहार में अबतक 693 और झारलेंड में कुल 404 स्टार्टअप कंपनियां ही रजिस्टर हो पायी है।

Start Up India के टॉप पांच राज्य

  1. महारष्ट्र
  2. कर्नाटका
  3. दिल्ली
  4. उत्तर प्रदेश
  5. गुजरात
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story