उत्तरप्रदेश

अतीक अहमद के शूटर्स को हथियार देने वाले शख्स की मौत! माफिया ब्रदर्स की हत्या के पीछे कौन है?

अतीक अहमद के शूटर्स को हथियार देने वाले शख्स की मौत! माफिया ब्रदर्स की हत्या के पीछे कौन है?
x
कहा जा रहा है कि अतीक अहमद की जान लेने वाले तीनों आरोपियों को सोढ़ी नामक शख्स ने पिस्टल दी थी

Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई. अतीक और उसके भाई को तीन शूटर्स ने पुलिस के सामने गोलियों से भून डाला और सरेंडर कर दिया। तीनों शूटर्स के पास से प्रतिबंधित पिस्टल जिगाना बरामद हुई जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है. अब दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स ने अतीक अहमद के शूटर्स को पिस्टल दी थी उसकी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटर्स को यह पिस्टल मेरठ से मिली थी और किसी सोढ़ी नाम के शख्स ने उन्हें हथियारों की सप्लाई की थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेरठ के सोढ़ी का यूपी में दबदबा है. वह कुछ साल पहले तक हमीरपुर जेल में कैद था. जहां उसकी मुलाकात सनी सिंह से हुई थी. दोनों जेल से रिहा हुए तो सनी सिंह ने लवलेश तिवारी से संपर्क किया और सोढ़ी ने अरुण मौर्य से कांटेक्ट बनाया। जिसके बाद चारों ने मिलकर ऐसा प्लान बनाया की देश में उनकी पहचान बन जाए. इसी लिए इन लोगों ने अतीक अहमद को मारने का फैसला किया

तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर जा सकते हैं

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 16 अप्रैल के दिन कोर्ट में पेश किया था, मगर पुलिस को उनकी कस्टडी नहीं मिल पाई, न्यायालय ने लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मगर सोमवार को पुलिस कोर्ट जाकर तीनों आरोपियों की कस्टडी लेने के लिए याचिका लगा सकती है.

यूपी सरकार ने इस मामले की जांच SIT को दे दी है. अब SIT तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों शूटर्स के दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, लेकिन तीनों का कनेक्शन मेरठ से था. इन्हे अतीक अहमद को मारने के लिए जिस शख्स ने पिस्टल दी वह मेरठ का रहने वाला है. अब दावा किया जा रहा है कि पिस्टल सप्लाई करने वाले सोढ़ी की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस ने सोढ़ी की मौत की पुष्टि नहीं की है

Next Story