
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- यूपी में 12 जिलों का...
यूपी में 12 जिलों का होगा नामकरण: योगी सरकार को मंजूर नहीं उर्दू नाम, जानें कौन सा जिला क्या कहलाएगा

Naming of 12 districts in UP: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ अपने फेवरेट काम में जुट गए हैं. यूपी के 12 जिलों के नाम बदलने वाले हैं. इसकी शरुआत 6 जिलों के नाम बदलकर की जानी है। जिन 12 जिलों का नामकरण होना है उनके नाम उर्दू से हैं लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि उर्दू नाम वाले जिलों के नाम पहले कुछ और हुआ करते थे.
योगी आदित्यनाथ को अपने प्रदेश में उर्दू और इस्लाम से जुड़े नाम वाले जिले रास नहीं आते हैं. विदेशी आक्रांताओं ने इतिहास में जिन जिलों के नाम बदले थे उन्हें दोबारा से पुराने नाम पर पहचान दिलाने के लिए योगी प्रतिबद्ध हैं
यूपी में किन जिलों के नाम बदलने वाले हैं
वैसे तो 12 जिलों के नाम परिवर्तित होने हैं लेकिन शरुआती चरण में 6 जिलों के नाम बदलने जाने हैं. जिनमे
- अलीगढ का नया नाम हरिगढ़ या आर्यगढ़ होगा
- फर्रुखाबाद का नया नाम पांचाल नगर
- सुल्तानपुर का नया नाम कुशभवनपुर
- बदायू का नया नाम वेद मऊ
- फिरोजाबाद का नया नाम चंद्रनगर
- शाहजहांपुर का नया नाम शाजीपुर
इन शहरों के नाम इतिहास में यही हुआ करते थे, बाद में इस्लामिक विदेशी आक्रांताओं का राज हुआ तो उन्होंने पहचान बदलने के लिए जिलों के नाम बदल डाले।अब योगी सरकार वापस से जिलों को पुराने नामों के साथ पहचान दिलाना चाहती है.
पहले भी कई नाम बदले
जब योगी यूपी में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार, अलीनगर को आर्य नगर कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पं दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया था, फ़ैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था.
अन्य 6 जिले कौन से हैं
शुरुआत में जिन 6 जिलों के नाम बदलने हैं वो तो आपको पता चल लगे, लेकिन अन्य 6 जिले जिनका नाम परिवर्तित होने हैं वो इस प्रकार हैं
- मैनपुरी का नया नाम मयान पूरी
- संभल का नया नाम पृथ्वीराज नगर
- देवबंद का नया नाम देववृन्दपुर
- गाजीपुर का नया नाम गढ़ीपुर
- कानपूर का नया नाम अभी सोचा नहीं गया है
- आगरा का नया नाम अग्रवन हो सकता है
