उत्तरप्रदेश

मुख़्तार अंसारी को 10 साल की सज़ा! 5 लाख का जुर्मना लगा, सांसद भाई अफजाल को 4 साल की कैद

मुख़्तार अंसारी को 10 साल की सज़ा! 5 लाख का जुर्मना लगा, सांसद भाई अफजाल को 4 साल की कैद
x
Mukhtar Ansari sentenced to 10 years fined 5 lakhs: गैंगस्टर केस में मुख़्तार अंसारी को 10 साल की सज़ा सुनाई गई है

Mukhtar Ansari sentenced to 10 years: यूपी का माफिया मुख़्तार अंसारी अब अगले 10 साल के लिए जेल में रहेगा, मुख़्तार अंसारी को गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 10 साल की सज़ा सुनाते हुए 5 लाख रुपए का अर्थदंड दिया है.

मुख़्तार अंसारी को सज़ा क्यों हुई

मामला गैंस्टर एक्ट का है, 2005 में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हुई और दो साल बाद 2007 में पुलिस ने FIR दर्ज की थी. कृष्णानंद राय हत्याकांड (Krishnanand Rai Murder Case) के बाद आगजनी हुई. कारोबारी नंद किशोर रूंगटा के अपरहण के बाद हत्या को आधार मानते हुए पुलिस ने मुख़्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी पर केस दर्ज किया था

16 साल से यह मामला गाजीपुर की MPP/MLA कोर्ट में चलता रहा. 15 अप्रैल 2023 को इस मामले में कोर्ट को अपना फैसला सुनाना था मगर जज छुट्टी में गए थे जिससे सुनवाई टल गई थी. पिछले साल 23 सितंबर 2022 को दोनों माफिया भाइयों पर गैंस्टर एक्ट के तहत आरोप तय हुए थे.

पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या मामले में आरोपी भाइयों को चार साल पहले ही बरी कर दिया गया था. लेकिन गैंगस्टर एक्ट वाला मामला इसी घटना से जुड़ा है.

मुख़्तार अंसारी पहले से ये सजाएं काट रहा

सितंबर 2022 से 29 अप्रैल 2023 के बीच मुख़्तार अंसारी को 4 मामलों में सजा मिली है. 22 सितंबर को मुख़्तार अंसारी को कोर्ट ने एक मामले में 7 साल, अगले दिन 23 सितंबर 2022 को 5 साल और 84 दिन बाद MP/MLA कोर्ट ने 10 साल और अब फिर से MP/MLA कोर्ट ने 10 साल की सज़ा सुनाई है

अफजाल अंसारी कोर्ट ने दोषी मानते हुए 4 साल की सज़ा सुनाई है. अब इनकी भी सांसद सदस्यता खत्म हो जाएगी





Next Story