उत्तरप्रदेश

यूपी के कासगंज में सिपाही की पीट-पीटकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोती सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनामी

Aaryan Dwivedi
21 Feb 2021 11:48 AM GMT
यूपी के कासगंज में सिपाही की पीट-पीटकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी मोती सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनामी
x
यूपी के कासगंज में सिपाही की पीट पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी मोती सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मोती सिंह पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा था. यह मुठभेड़ रविवार तड़के 3.30 बजे हुई है. मोती सिंह के पास से वह रिवाल्वर भी बरामद हुई है, जो उसने SHO से मारपीट के दौरान छीन ली थी. 

यूपी के कासगंज में सिपाही की पीट पीटकर हत्या करने के मुख्य आरोपी मोती सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मोती सिंह पर यूपी पुलिस ने एक लाख का इनाम भी रखा था. यह मुठभेड़ रविवार तड़के 3.30 बजे हुई है. मोती सिंह के पास से वह रिवाल्वर भी बरामद हुई है, जो उसने SHO से मारपीट के दौरान छीन ली थी.

मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि मोती सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ करतला रोड पर काली नदी के पास मुठभेड़ हुई थी.

बताया जा रहा है कि मोती सिंह को पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा था, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से जबावी फायरिंग में मोती सिंह घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया और वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

9 फरवरी को सिपाही देवेंद्र सिंह और दारोगा अशोक एक नोटिस चिपकाने कासगंज के नगला धीमर गांव गए थे. यहां मोती सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की थी. घटना में देवेंद्र की मौत हो गई थी और अशोक घायल हो गए थे.

कटरी किंग के नाम से जाना जाता था मोती सिंह

मोती सिंह को कटरी किंग के नाम से जाना जाता था. वह हिस्ट्रीशीटर था, क्षेत्र में उसके नाम की दहशत थी. पुलिस ने मारपीट की घटना के बाद अगले ही दिन मोती के भाई एलकार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. एलकार मोती का चचेरा भाई था. उसका एनकाउंटर भी 10 फरवरी को सुबह तड़के तीन बजे काली नदी के किनारे किया गया था. पुलिस इस केस में मोती की मां सियारानी, नवाब और गुड्डू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

सर्चिंग के दौरान अर्धनग्न हालत में घायल मिले थे SHO

नगला धीमर गांव अवैध शराब के कारोबार के लिए कुख्यात है. यहां अक्सर पुलिस कार्रवाई होती रहती है. नगला धीमर गांव अवैध शराब के कारोबार के लिए कुख्यात है. यहां अक्सर पुलिस कार्रवाई होती रहती है. घटना के दिन मोती और उसके साथियों ने पहले पुलिसवालों को गांव में पीटा, फिर उन्हें बंधक बनाकर अनजान जगह पर ले गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सर्चिंग के दौरान खेत में SI अर्धनग्न हालत में घायल मिले थे.

Next Story