
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- LokSabha Election...
LokSabha Election Breaking: Sapna Choudhary ने Congress में शामिल होने से किया इंकार

नई दिल्ली। मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में आई तस्वीरें पुरानी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से नाराज नहीं हैं। वह अपनी जिंदगी से काफी खुश हैं। ना ही उन्हें लगता है कि कांग्रेस ने अपने प्रचार में उनके नाम का इस्तेमाल किया है। प्रियंका गांधी को उन्होंने अपना अच्छा दोस्त बताया है। साथ ही सपना ने चुनाव लड़ने या किसी भी पार्टी के लिए प्रचार करने से इन्कार कर दिया।
उन्होंने राज बब्बर से मुलाकात से भी इंकार किया है और मीडिया से कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और मैं जो भी करूंगी मीडिया को जरूर बताऊंगी। उन्होंने कहा कि मेरा कोई ट्वविटर अकाउंट नहीं है और भविष्य में भी कांग्रेस में शामिल होने से साफ इंकार किया है।
इससे पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई थी। खबरों के मुताबिक सपना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर के घर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इस दौरान यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी भी मौजूद थे। कुछ समय पहले उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि वह कभी भी कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं।
