
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- Lakhimpur Kheri...
Lakhimpur Kheri Violence: UP के लखीमपुर में केन्द्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचल गए किसान, 6 किसानों की मौत, 8 घायल

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चल रहे किसान आंदोलन के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब लखीमपुर (Lakhimpur Kheri Violence) में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (UP Home Minister Ajay Mishra) बेटे की गाड़ी से कुचलने के कारण 5 किसानों की मौत हो गई है। घटना में 8 किसान घायल हुए हैं। मंत्री के बेटे अभिषेक (Abhishek Mishra) की गाड़ी रोकने की कोशिश में एक महिला सिपाही समेत 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
ऐसे बिगड़ा मामला
खबरों के तहत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) और यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) पहुंचने वाले थे। इसकी जानकारी किसानो को लग गई तो वे हेलीपैड पहुच गए और उसे घेर लिया। जिसके चलते वे सड़क मार्ग से जा रहे थें। लगभग 2.45 बजे सड़क के रास्ते मिश्रा और मौर्य का काफिला तिकोनिया चौराहे से जा रहा था। इसी बीच किसान उन्हे काले झंडे दिखाने लगे। काफिले में शामिल केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा अभिषेक भी शामिल था और किसानों पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग रहा था। जिससे किसान आक्रोषित हो गए और उन्होंने अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) की गाड़ी समेत दो गाड़ियों में आग के हवाले कर दिया।
किसान और पुलिस अलर्ट
लखीमपुर में हुई घटना के बाद किसान और पुलिस अलर्ट हो गई है। किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहां कि राकेश टिकैत के गाजीपुर से लखीमपुर खीरी पहुंचने के बाद किसान अगली रणनीति पर काम कर सकते हैं। तो वही किसानों के हंगामे को देखते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल का गेट पुलिस ने बंद कर दिया। घटना सामने आने के बाद यूपी सीएम के निर्देश पर सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। जिससे मामले को शांत करवाया जा सकें।
