उत्तरप्रदेश

Kanpur Encounter: गैंगस्टर बेटे के पकड़े जाने पर क्या बोली विकास दुबे की माँ ?

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
Kanpur Encounter: गैंगस्टर बेटे के पकड़े जाने पर क्या बोली विकास दुबे की माँ ?
x
Kanpur Encounter: गैंगस्टर बेटे के पकड़े जाने क्या बोली विकास दुबे की माँ ?Kanpur Encounter के Most Watned Criminal विकास दुबे

Kanpur Encounter: गैंगस्टर बेटे के पकड़े जाने पर क्या बोली विकास दुबे की माँ ?

Kanpur Encounter के Most Watned Criminal विकास दुबे को आज मध्य प्रदेश के Ujjain से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने Ujjain में महाकाल मंदिर की पर्ची कटाई और इसके बाद खुद ही सरेंडर कर दिया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. यूपी पुलिस ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

क्या आप जानते हैं, देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो दो राज्यों में स्थित है? आधा गुजरात तो आधा महाराष्ट्र में

बताया जा रहा है कि विकास दुबे ने बकायदा स्थानीय मीडिया को अपने सरेंडर की खबर दी थी. इसके बाद उज्जैन के महाकाल थाने के पास उसने स्थानीय पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया है और उसे महाकाल थाने में लेकर आई है. सरेंडर की खबर के बाद एसटीएफ की टीम उज्जैन रवाना हो गई है.

Covid-19 Update: 24 घंटे में रिकॉर्ड 25559 मरीज बढ़े, देश में अब तक 7.69 लाख केस; जानिए मध्यप्रदेश का हाल

Kanpur Encounter: गैंगस्टर बेटे के पकड़े जाने पर क्या बोली विकास दुबे की माँ ?

जब मीडिया ने विकास दुबे की माँ से पुछा की आप सरकार से क्या बोलना चाहती हो सरकार जो उचित समझे वो करे, हमारे कहने से कुछ नहीं होगा। इस समय वो (विकास दुबे) भाजपा में तो है नहीं, सपा(समाजवादी पार्टी) में है
वायरल न्यूज़ के लिए : Ajeeblog.com विजिट करिये ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Next Story