- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अल्कोहल टैंकर में...
अल्कोहल टैंकर में विस्फोट के बाद लगी आग, आध दर्जन लोग झुलसे
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में संचलित रेडिको रामपुर डिस्टलरी के वेयरहाउस में टैंकर सिफ्ट करने के दौरान उसमें आग लग जाने से विस्फोट हो गया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलस जाने की खबर मिल रही है। यह हादसा आज सुबह होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद आग तेजी से फैलने लगी जिससे आसपास का इलाका भी प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार रामपुर में संचालित एक निजी कंपनी रेडिको रामपुर डिस्टलरी के वेयरहाउस में भीषण हादसा हुआ है। यह हादसा सुबह हुआ है जब कर्मचारी उक्त अल्कोहल टैंक को दूसरी जगह सिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान उसमें आग लग गई।
बताया जाता है कि आग लगने के बाद सभी कर्मचारी आग बुझाने का उपकरण तलाश रहे थे कि तुरंत बाद उसमें विस्फोट हो गया। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से 8 की संख्या में कर्मचारी झुलस गये। जिन्हे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही कुछ की घयलों को बाहर भी रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि देखते ही देखते भीषण रूप धारण ले लिया। आग आसपास के इलाके में फैलनी शुरू हुई। ऐसे में लोगो को सतर्क करते हुए आग दूर रहने की हिदायत दी गई। वही मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
बताया गया है कि रामपुर डिस्टलरी में शराब बनती है। सुबह के कर्मचारी अल्कोहल टैंक को दूसरी जगह सिफ्ट कर रहे थे। आग किस कारण लगी अभी इसकी जानकार नही हो पाई हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।