उत्तरप्रदेश

बैलगाड़ी से किसान रैली, बैल ने नेता जी को मारी लात होगये....

लखनउ। किसान रैली निकालने के लिए बैलगाडी का सहारा लिया गया था। बैलगाडी पर सवार होकर नेताजी पहुंचे और बाद में नीचे उतरक नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान बैलगाडीे के बैल ने नेताजी को लात मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गये। वहीं पास में मौजूद अन्य कार्यकर्ताआंे ने नेताजी को सहार दिया और बाद में उन्हे खड़ा किया गया।

लखनउ। किसान रैली निकालने के लिए बैलगाडी का सहारा लिया गया था। बैलगाडी पर सवार होकर नेताजी पहुंचे और बाद में नीचे उतरक नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान बैलगाडीे के बैल ने नेताजी को लात मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गये। वहीं पास में मौजूद अन्य कार्यकर्ताआंे ने नेताजी को सहार दिया और बाद में उन्हे खड़ा किया गया।

बताया जाता है कि यह वाकया उत्तर प्रदेश के देवरिया का है जहां काग्रेस पार्टी की ओर से किसान सम्मेलन बलाया गया था। इस सम्मेलन में भाग लेने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे थे। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी किसानो के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दे रही है।

जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को देवरिया में किसान सम्मेलन में शामिल होने आये एक स्थानीय नेता जी बैलगाडी से पहुंचे। वह आयोजन स्थल पर पहुंच गये।

जोर-जोर से वहा नारा लगा रहे थे तभी बैल ने लात मार दी। वह जमीन पर जा गिरे। आसपास खडे लोगो ंने सहार दिया और उन्हे उठाया।

नेता जी का यह हाल देखकर आसपास खडे लोगों की मुस्कुराहट आखिर बाहर आ ही गई। वहीं बाद में नेताजी ने बैल को काबू में किया।

वहीं लोगो का कहना था कि गनीमत यह रही कि नेताजी को चोट नही आई। नेेताजी के बैलगाडी से उतरने के दौरान वह बेकाबू हेा गया था।

Next Story