
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मना करने के बावजूद भी...
मना करने के बावजूद भी जबरदस्ती महिला सिपाही को रंग लगा रहा था दरोगा, फिर हुआ कुछ ऐसा...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिसकर्मियों को होली खेलना भारी पड़ गया है. एक महिला सिपाही को जबरन रंग लगाने के मामले में चौकी इंचार्ज और दरोगा लाइन हाजिर कर दिए गए हैं. दोनों पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बनी हुई है. Despite refusing, the policeman was forcefully coloring the policeman, then something like this happened…
मामला सोरांव थाना क्षेत्र के फाफामऊ चौकी से जुड़ा हुआ है, जहां होली के दूसरे दिन चौकी इंचार्ज और एक दरोगा पुलिस चौकी मे ही होली खेल रहे थे. इसी बीच चौकी में ही मौजूद महिला पुलिसकर्मी पर दरोगा ने रंग डाल दिया, उसके बाद इतना ही नहीं चौकी के इंचार्ज ने भी महिला पुलिसकर्मी को जबरन रंग लगा दिया.
चौकी इंचार्ज और दरोगा की इस जबरदस्ती पर महिला सिपाही ने एतराज जताया और मामले की शिकायत थानाध्यक्ष से कर दी. लेकिन जब कार्रवाई नहीं हुई तो, महिला पुलिसकर्मी सीधे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से मिली और उनसे शिकायत की. जिसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए. जांच में पूरा मामला सत्य पाए जाने पर उन्होंने चौकी इंचार्ज और दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया.
