उत्तरप्रदेश

अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी ससपेंड

अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी ससपेंड
x
अतीक अहमद और अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात तीन आरोपियों ने दर्जनों पुलिसवालों की मौजूदगी में हत्या कर दी थी.

5 policemen including inspector suspended in Atiq-Ashraf murder case: माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद यूपी सरकार ने लापरवाही करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया है. ससपेंड हुए सभी पुलिस वाले प्रयागराज के शाहगंज थाने में पदस्त थे. इसी थाने के अंतर्गत कॉल्विन अस्पताल आता है, जहां अतीक और अशरफ अहमद की मेडिकल टेस्ट ले जाने के दौरान हत्या हुई थी. पुलिस स्टेशन हॉस्पिटल से 100 मीटर दूर है

योगी सरकार ने लापरवाही करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया है, जिनमे से एक थाना इंचार्ज भी शामिल है.

आरोपी पुलिस रिमांड पर

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. SIT इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य से पूछताछ की जा रही है. SIT को शक है कि यह तीनों किसी दूसरे के कहने पर हत्या करने के लिए आए थे ना कि इन्हे बड़ा माफिया डॉन बनना था

100 सवालों की लिस्ट

माफिया ब्रदर्स की हत्या करने वालों से पूछताछ SIT करेगी। SIT ने इंक्वायरी के लिए 100 सवालों की लिस्ट बनाई है. जैसे- जिगाना पिस्टल कहां से मिली? अतीक को क्यों मारा? तीनों एक दूसरे को कब से जानते थे? यह हत्या किसने कहने पर हुई? जय श्री राम के नारे क्यों लगाए?

तीनों आरोपियों के पास से कोई भी मोबाइल नहीं मिला है. ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि तीनों का मोबाइल कहां है? मोबाइल साथ नहीं लाए तो एक दूसरे से सम्पर्क कैसे किया? मोबाइल कहां ठिकाने लगाया? पुलिस अतीक को अस्पताल ले जा रही है इसकी जानकारी कैसे मिली?


Next Story