उत्तरप्रदेश

UP Board Examination 2021 Update / रद्द की गई 10th की परीक्षाएं, 6 से 11 तक की कक्षाओं के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा

Aaryan Dwivedi
29 May 2021 7:31 PM GMT
UP Board Examination 2021 Update / रद्द की गई 10th की परीक्षाएं, 6 से 11 तक की कक्षाओं के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा
x
UP Board Exam 2021 Update / उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं बोर्ड (UP Board 10th Exam 2021) की परीक्षाओं को रद्द करने का फैंसला लिए है. साथ ही सभी विद्यार्थियों को औसत अंक देकर अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है.

UP Board Examination 2021 Update / उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं बोर्ड (UP Board 10th Exam 2021) की परीक्षाओं को रद्द करने का फैंसला लिए है. साथ ही सभी विद्यार्थियों को औसत अंक देकर अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दी है.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस साल की महामारी को देखते हुए उत्तरप्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैंसला लिया गया है.

इस फैसले से 10वीं के एग्जाम में बैठने वाले 29 लाख 94 हजार 312 बच्चों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं के बच्चों को कक्षा 11वीं प्रमोट करने के लिए उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

इन सभी को मिलेगा प्रमोशन

डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) इसके साथ ही अलग-अलग बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के स्टूडेंट्स को भी बिना एग्जाम के अगली क्लास में प्रमोट करने किया जाएगा.

इस फैसले से प्रदेश के करीब 56 लाख स्टूडेंट्स को फायदा होगा. कक्षा 10 के बच्चों का कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

12वीं की परीक्षा पैंडिंग रखी जा रही

उन्होंने बताया कि अभी यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा (UP Board 12th Exam 2021) पैंडिंग रखी जा रही है. इस परीक्षा को हालात अनुकूल होने पर जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित कराने की योजना है. इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने की अवधि केवल डेढ़ घंटा रखी जाएगी. इस प्रश्न पत्र में स्टूडेंट्स को 10 में से केवल 3 सवालों का जवाब देना होगा.

Next Story