
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- सिटी एसपी को मंहगा पड़ा...
सिटी एसपी को मंहगा पड़ा आरएसएस की शाखा बंद करवाना, हटाए गए

आगरा के थाना ताजगंज इलाके में आरएसएस के स्वयंसेवकों की सांध्यकालीन शाखा बंद कराना आगरा के एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह को भारी पड़ गया। आगरा के विधायकों की शिकायत के बाद शनिवार को कुंवर अनुपम सिंह को वहां से हटा दिया गया।
उन्हें एटीएस में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर 2014 बैच के आईपीएस प्रशांत वर्मा को आगरा भेजा गया है। प्रशांत खीरी में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। खीरी में अभी किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं, ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है।
बता दें कि आगरा के ताजगंज इलाके में कुछ स्वयंसेवक शाखा लगा रहे थे। नजदीक में ही मजार भी है। कुछ लोगों ने शाखा का विरोध करते हुए पुलिस से शिकायत कर दी थी।
इसके बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाखा बंद करा दी थी। स्थानीय विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर एसपी सिटी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। आखिरकार शनिवार को उन्हें हटा दिया गया।
