
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लग्जरी गाड़ियों से...
लग्जरी गाड़ियों से छापा मारने पहुंचीं थी 'स्पेशल 21' की टीम, सामने बैठा था असली अधिकारी, फिर...

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में फिल्मी स्टाइल में एक शुगर मिल मालिक को लूटने की कोशिश की गई। अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर 21 बदमाश लग्जरी गाड़ियों में बैठकर शुगर मिल पहुंचे और खुद को एक्साइज और सीबाआई का अधिकारी बताया। हालांकि बदमाशों की किस्मत खराब रही की जिस शुगर मिल में वे लूट की नियत से पहुंचे थे वहां असली अधिकारी भी मौजूद था। इससे उनकी योजना कामयाब नहीं हो सकी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 लोग तीन लग्जरी गाड़ियों में बैठकर धामपुर स्थित असमोली की DCM शुगर मील में छापा मारने पहुंचे थे। इन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। मिल परिसर में ही एक्साइज विभाग का कार्यालय है और वहां पर उस वक्त एक सहायक आयुक्त बैठे थे।
उन्होंने वीडियोग्राफी करने वाले युवाओं से जब पूछताछ की तो पहले तो वे रौब जमाने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब सवाल जवाब किया गया तो वे जवाब देने से कतराने दिखे और भागने की कोशिश की। इस पर 16 आरोपियों को सुरक्षा गार्डों ने किसानों के साथ मिलकर पकड़ा वहीं 6 लोग भाग निकले।
पकड़ाए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पहले इन 21 फर्जी लोगों ने किस तरह से मिल में घेराबंदी की और वहां के कर्मचारियों को बंधक बना रखा है, वह नजर आ रहा है।
