
- Home
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- चलती बस में युवती से...
चलती बस में युवती से छेड़छाड़ कर रहा था शख्स, पहचान पता चली तो उड़ गए होश, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं सामने आती रहती है. प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बाद का बाद भी आरोपियों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है. ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मिरानपुर का है, जहां चलती बस में एक व्यक्ति ने महिला कांस्टेबल से कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुयी जब वह अपने थाने की ओर लौट रही थी. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एसएचओ मनोज चौधरी ने बताया कि सादे कपड़ों में कांस्टेबल ड्यूटी के लिए रामराज थाना की ओर कल लौट रही थी. उसी समय अमित कुमार (26) ने बस में उससे छेड़छाड़ की. अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
