Tourism

Temples Corridors In Madhya Pradesh: पूरे देश में 21 और मध्य प्रदेश में 11 प्रसिद्द मंदिरों के कॉरिडोर बन रहे, 13000 करोड़ खर्च होंगे

Temples Corridors In Madhya Pradesh: पूरे देश में 21 और मध्य प्रदेश में 11 प्रसिद्द मंदिरों के कॉरिडोर बन रहे, 13000 करोड़ खर्च होंगे
x
Temple Corridors In India: मध्य प्रदेश में कितने मंदिरों में कॉरिडोर बन रहे: केंद्र सरकार देशभर के प्रसिद्द मंदिरों में कॉरिडोर का निर्माण करके विशाल इकोनॉमिक इकोसिस्टम बना रही है

How Many Temples Corridors Are In Madhya Pradesh: मोदी सरकार देशभर के प्रसिद्द मंदिरों में कॉरिडोर निर्माण कर एक टिकाऊ इकोनॉमिक इकोसिस्टम तैयार कर रही है. आने वाले समय में मध्य प्रदेश धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन जाएगा क्योंकी यहाँ पूरे देश में सबसे ज्यादा मंदिर कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. केंद्र सरकार देशभर के 21 सुप्रसिद्ध मंदिरों में कॉरिडोर का निर्माण करवा रही है जिसमे सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में बन रहे हैं.

बीते दो सालों में यूपी के वाराणसी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, गुजरात में सोमनाथ कॉरिडोर और एमपी के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर बन चुके हैं. अभी देशभर में 21 कॉरिडोर और बनाने का काम जारी है.

लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र सरकार के ऐसे मेगा प्रोजेक्ट्स सत्ताधारी पार्टी को अच्छे खासे वोट दिलाने में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। क्योंकी मंदिरों से लोगों की भावनाएं जुडी हैं. ये ना सिर्फ लोगों को मंदिरों का विकास नज़र आ रहा है बल्कि इनके निर्माण से रोजगार तैयार हो रहे हैं. पूरा इकोनॉमिक इकोसिस्टम तैयार हो रहा है.

भारत में कितने मंदिरों में कॉरिडोर का निर्माण हो रहा

  • श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है. जो पूरे भारत में आस्था का प्रमुख केंद्र होगा। इसी साल दिसंबर तक राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और अगले साल जनवरी में मंदिर का उद्घाटन होगा
  • इसी तरह श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा-वृन्दावन में भी भव्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है
  • असम के गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है
  • राजस्थान में गोविंददेव मंदिर, बेनेश्वरधाम और तीर्थराज पुष्कर में कॉरिडर का निर्माण चल रहा है.
  • महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महालक्षी और नासिक में त्र्यंबकेश्वर तक कॉरिडोर बन रहा है।
  • मध्य प्रदेश के चित्रकूट में वनवासी रामपथ, ओरछा में रामराजा लोक, दतिया में पीताम्बरा पीठ कॉरिडोर, इंदौर में अहिल्या नगरीय लोक, महू में जानवाप का निर्माण हो रहा
  • बिहार में उच्चैठ भगवती स्थान से महिषी तारास्थान को जोड़ने का काम शुरू हो चुका है।

खास बात तो ये है कि इन सभी कॉरिडोर्स के निर्माण में सरकार 13 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. बड़ी बात ये है कि इन सभी कॉरिडोर का निर्माण लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हो जाएगा।

मध्य प्रदेश में कितने कॉरिडर बन रहे

पूरे देश के 21 कॉरिडोर्स में सबसे ज्यादा 11 कॉरिडोर का निर्माण मध्य प्रदेश में हो रहा है.

  • छिंदवाड़ा हनुमान मंदिर लोक: 314 करोड़
  • सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक
  • सागर में रविदास धाम
  • दतिया में पीतांबरा लोक
  • ओरछा में 176 करोड़ में रामराजा लोक
  • चित्रकूट में 100 करोड़ में रामपथ गमन लोक
  • इंदौर में 25 करोड़ में अहिल्यानगरी लोक
  • 10 करोड़ में जानापाव लोक
  • ओंकारेश्वर में 2200 करोड़ में ओंकारेश्वर लोक
  • ग्वालियर में शनि लोक
  • बड़वानी में नाग लोक

मंदिरों का विकास क्यों जरूरी है

जो लोग कहते हैं कि मंदिर बनाने से क्या होता है? ये पैसों की बर्बादी है. उन्हें ये जानने की जरूरत है कि जब किसी प्रसिद्द मंदिर का निर्माण होता है तो वहां अपने आप इकोनॉमिक एनवायरमेंट बन जाता है. लोग प्लेन, ट्रेन, बस, टैक्सी से आते हैं, होटल में ठहरते हैं, रेटोरेंट्स में खाना खाते हैं, स्ट्रीट फ़ूड खाते हैं, रिक्शा, टेम्पो की सवारी करते हैं, मंदिर जाकर फूल, प्रसाद खरीदते हैं. दान करते हैं. फिर उस शहर के बाकी टूरिस्ट्स स्पॉट जाते हैं. इसी तरह फ्लाइट से लेकर फूल खरीदने तक आर्थिक गतिविधि चलती है. लोगों को रोजगार मिलता है.




Next Story