Tourism

Most Desired Country To Live: बसने के लिए दुनिया के 10 सबसे अच्छे देश, भारत का स्थान क्या है?

Most Desired Country To Live: बसने के लिए दुनिया के 10 सबसे अच्छे देश, भारत का स्थान क्या है?
x
Most Desired Country To Live: रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा बसने के लिए दुनिया अच्छा देश है

10 best countries in the world to live In: क्या आपने इस दुनिया के सबसे अच्छे देश में बसने की सोची है? क्या आपको ये मालूम भी है कि बसने के लिए इस दुनिया में सबसे अच्छा देश कौन सा है. ये बात तो सच है कि 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा' मगर कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे दूसरे देशों में जीना ज़्यादा पसंद है.

अगर आपको देश छोड़कर किसी दूसरे देश में बस जाने का ऑफर मिले तो आप कहां जाना पसंद करेंगे? जाहिर है कोई ऐसा देश ही होगा जहां अच्छे लोग हों, क्राइम कम हो और अच्छा मौसम हो. सूटेबल विदेश चुनने वालों की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया बेस्ड वेबसाइट ने दुनिया के 10 बसने लायक सबसे अच्छे देशों की लिस्ट तैयार की है. रिपोर्ट में 50 देशों के बारे में लिखा है मगर हम आपको बेस्ट 10 देश के बारे में बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे अच्छे देशों में भारत की पोजीशन क्या है?

दुनिया के 10 सबसे अच्छे देश

पेंडेमिक के बाद वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ा है. ऐसे में लोग इसी बहाने दूसरे देश में शिफ्ट होकर अपने घर से काम करने में ज़्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. इस मामले में लोगों की सबसे पहली पसंद कनाडा है. भारत के पंजाब प्रान्त से भी लाखों लोग कनाडा जाकर रहते हैं.

Compare The Market की रिपोर्ट के अनुसार बताए गए दुनिया के 50 सबसे अच्छे रहने लायक देशों में हम आपको Top 10 Best Countries के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. कनाडा: कनाडा दुनिया के 50 सबसे अच्छे देशों में नंबर 1 पर है.
  2. जापान: खूबसूरत, विकसित और स्वच्छ देश जापान दुनिया के सबसे अच्छे देशों में दूसरे स्थान पर है
  3. स्पेन: स्पेन बसने के लिए तीसरा सबसे पॉपुलर देश है. यहां दुनिया की सबसे अच्छी हेल्थ केयर सर्विस और क्वालिटी ऑफ़ लाइफ है
  4. चाइना: लोग चाइना में रहना क्यों पसंद कर रहे हैं यह सोचने की बात है. मगर यह सच है कि चाइना विदेशियों की चौथी फेवरेट डेस्टिनेशन है.
  5. फ़्रांस: यूरोप अपनी खूबसूरती और अच्छे मौसम के लिए जाना जाता है. और फ़्रांस पूरे यूरोप का सबसे खूबसूरत शहर है
  6. तुर्की : लोगों को तुर्की का कल्चर बहुत पसंद आता है. साथ ही यहां का भोजन काफी फेमस है इसी लिए यह लोग यहां जाकर बसना पसंद करते हैं
  7. साऊथ अफ्रीका: साऊथ अफ्रीका दुनिया के सबसे अच्छे देशों में सातवें नंबर पर है
  8. भारत: रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी लोग भारत में आकर रहना पसंद करते हैं. ऐसा क्यों है ये आप खुद जानते होंगे
  9. ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया बहुत विशाल देश है और यहां की आबादी दिल्ली से भी कम है. यहां प्राकृतिक नज़रों की कोई कमी नहीं है. इसी लिए यह बसने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है
  10. ग्रीस: रिपोर्ट में पाया गया है कि ग्रीस सबसे अच्छे रहने लायक देशों में 10 वां स्थान पाटा है. यह बेहद खूबसूरत और शांत देश है


Next Story