
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- सिर्फ 75 रूपए के...
सिर्फ 75 रूपए के रिचार्ज प्लान में पा सकेंगे FREE सिम कार्ड और बहुत कुछ, पढ़ ले पहली बार आ रहा ऐसा ऑफर : TECHNOLOGY NEWS IN HINDI

TECHNOLOGY NEWS IN HINDI : देशभर में टेलिकॉम कंपनिया अपने ग्राहकों को लुभाने का प्रयास कर रही है. आपको बता दे की देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब यूजर्स मुफ्त सिम कार्ड देने जा रही है. BSNL ने बताया है की सिर्फ 75 रूपए वाले रिचार्ज में यूजर्स फ्री सिम कार्ड पा सकते है.
BSNL कंपनी के मुताबिक सिम कार्ड के साथ अब रिचार्ज प्लान (Recharge Plan, लैंडलाइन (Landline) और ब्रॉडबैंड कनेक्शन (Broadband Connection) भी दिया जा रहा है. इस चीज़ की ख़ास जानकारी के लिए आप सीधे तौर पर BSNL कार्यालय से जा सकते है.

अभी सिर्फ यही मिल रही सिम
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने बताया की अभी इसकी शुरुआत हमने केरल और तमिलनाडु में कर दी है. इसके बाद इसे धीरे-धीरे पूरे देश में चलने की योजना बनाई जा रही है.
ये होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक BSNL के इस प्लान को लेने के बाद आपको 100 मिनट की फ्री कॉलिंग (FREE Calling) दी जाएगी वही 2जीबी डेटा भी दिया जायेगा।
मिलेगी मुफ्त स्कीम
आपको बता दे की इस स्कीम का फायदा सिर्फ तय समय तक ही ले सकते है. इसका फायदा आप डायरेक्ट 31 मार्च तक ही उठा सकते है.




