
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- आप Facebook यूज करते...
आप Facebook यूज करते रहे उधर 10 लाख यूजर्स का डाटा चोरी हो गया

Facebook Data Stolen: फेसबुक के 10 लाख यूजर्स का डाटा चोरी हो गया (Facebook's 1 million users' data stolen) ये बात खुद META ने बताई है. META ने फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के लिए डाटा चोरी होने की वार्निंग भी दी है. META ने बताया है कि Android और iOS के कई App ने Facebook Log In क्रेडेंशियल्स चोरी कर उनका मिसयूज किया है. करीब 10 लाख फेसबुक यूजर्स के लॉगिन क्रेडेंशियल्स चोरी हो गए हैं.
जिन एप्स ने फेसबुक यूजर्स के डाटा चोरी किए हैं उनमे फोटो एडिटर, गेमिंग, VPN और बिज़नेस-यूटिलिटी ऐप्स हैं.
400 ऐप्स से फेसबुक का डाटा चोरी
META ने बताया कि फेसबुक के यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. हमने गूगल और प्लेस्टोर सहित iOS के ऐसे 400 ऐप्स का पता लगाया है जो यूजर का डाटा चुरा रहे हैं. इन ऐप्स को यूज करने वाले यूजर्स के फेसबुक लॉग इन क्रेडेंशियल्स चोरी हो रहे हैं. और उनका इस्तेमाल गलत कामों के लिए हो रहा है.
1/ We just shared new security research by our malware discovery team into 400+ malicious iOS and Android apps. They were designed to steal people's Facebook login info 🧵 https://t.co/m7icdThBE4
— David Agranovich (@DavidAgranovich) October 7, 2022
फेसबुक के 10 लाख यूजर्स का डाटा चोरी
META के थ्रेट डायरेक्टर डेविड एग्रेनॉविच और मैलवेयर डिस्कवरी और डिटेक्शन इंजीनियर रायन विक्टरी ने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने Apple औरGoogle से इन डाटा चोर ऐप्स की जानकारी शेयर कर दी है। गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही दोनों ने फेसबुक द्वारा बताए गए ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
मेटा ने बताया है कि फेसबुक यूजर्स किसी भी नई ऐप को डाउनलोड करने के बाद ध्यान रखें कि वे आपसे यूजर क्रेडेंशियल्स न मांगे। इस तरह के ऐप्स को यूज करने में आपको सावधानी बरतनी होगी।




