टेक और गैजेट्स

शाओमी लांच करेगा 70,000 रूपए की कीमत वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

शाओमी लांच करेगा 70,000 रूपए की कीमत वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
x
Xiaomi 12S Ultra Specifications : शाओमी कम्पनी इसी महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच कर सकती है।

Xiaomi 12S Ultra Specifications : शाओमी कम्पनी जल्द ही अपना लेटस्ट फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने वाली है, जिसका नाम Xiaomi 12S Ultra होने वाला है। Xiaomi 12S Ultra प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स के साथ आने वाला है। जिसके बारे में आपको बताएंगे। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में आएगा, IP68 की रेटिंग होगी यानी की वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होगा। लेकिन 70 हजार रूपए की कीमत को क्या यह जस्टिफाई करेगा?, Xiaomi 12S Ultra क्या Apple के लेटेस्ट आईफोन से बढ़िया फीचर्स प्रदान करेगा। विस्तार से जानेंगे।

Xiaomi 12S Ultra Specifications

  • Xiaomi 12S Ultra Display : 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो की 120hz के रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स की होगी।
  • Xiaomi 12S Ultra Chipset : इस डिवाइस को पावर देने के लिए क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट होगा। जो की 4Nm पर बेस्ड होगा।
  • Xiaomi 12S Ultra Ram And Storage : 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज शुरूआती वेरिएंट में होगी।
  • Xiaomi 12S Ultra Camera : इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 50MP+48MP+48MP का ट्रिपल रियर सेटअप होगा। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमेरा देखने को मिलेगा।
  • Xiaomi 12S Ultra Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4860 mAh की बैटरी मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग से 52 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा।
  • Xiaomi 12S Ultra Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन दिसंबर में ही लांच होने वाला है।
  • Xiaomi 12S Ultra Price : इस डिवाइस की लॉन्चिंग कीमत 70,690 रूपए होने वाली है।
Next Story