टेक और गैजेट्स

शाओमी लगाएगा एप्पल की वाट Xiaomi Mix Fold 2 5G को लांच करके, जानें फीचर्स

शाओमी लगाएगा एप्पल की वाट Xiaomi Mix Fold 2 5G को लांच करके, जानें फीचर्स
x
Xiaomi Mix Fold 2 5G Features And Specifications : शाओमी कम्पनी पिछले कई सालों से इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही थी।

Xiaomi Mix Fold 2 5G Features And Specifications : Xiaomi कम्पनी जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्केट में लांच कर सकती है, हालांकि भारत में Xiaomi को सबसे अधिक बजट स्मार्टफोन के लिए पसंद किया जाता है, लेकिन कम्पनी कितना महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन बना सकती है, इसका कुछ लोगों को अंदाजा भी नहीं होगा। जी हाँ, Xiaomi Upcoming Folding Smartphone की सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लांच करने वाला है. जिसमें से हम आपको Xiaomi Mix Fold 2 के Features, Specifications और Price बताने वाले हैं।

Xiaomi Mix Fold 2 5G Specifications

  • Xiaomi Mix Fold 2 5G Display : 8.02 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जिसके पिक्सेल 1914 x 2160 और 120hz का रिफ्रेश रेट होगा। फिंगरप्रिंट सेंसर इंडिस्प्ले होगा।
  • Xiaomi Mix Fold 2 5G Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8+ Gen1 Chipset हो सकता है।
  • Xiaomi Mix Fold 2 5G OS : एंड्राइड 12V पर आधारित होगा।
  • Xiaomi Mix Fold 2 5G Ram And Storage : 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी।
  • Xiaomi Mix Fold 2 5G Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 MP + 13 MP + 8 MP का ट्रिपल रियर सेटअप होगा। वहीं सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए इसमें 20mp का फ्रंट कैमेरा होगा।
  • Xiaomi Mix Fold 2 5G Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mah की बैटरी होगी, जो की 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
  • Xiaomi Mix Fold 2 5G Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 1,06,990 लाख रूपए होने वाली है।
Next Story