टेक और गैजेट्स

Apple ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप! MacBook 15 Inch के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानें

Apple ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप! MacBook 15 Inch के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानें
x
Apple ने 15'' MacBook लॉन्च किया है जो दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप (world thinnest laptop) है.

सबसे पतला लैपटॉप: टेक कंपनी Apple ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है. Apple ने दावा किया है कि उनका 15 inch MacBook Air दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप (World's Thinnest Laptop) है. MacBook 15 Inch की थिकनेस सिर्फ 11.5 mm है यानी एक मोबाइल जितनी।

Apple का एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC23 चल रहा है. 6 जून को हुए इवेंट में Apple ने अपने 15'' MacBook Air के साथ तीन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. जिसमे Mixed Reality Headset Vision Pro और Desktop Mac Pro और Apple Studio शामिल है. इसके अलावा Apple ने अपने iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन iOS 17 के फीचर्स भी अनवील किए हैं.

15 Inch MacBook Air Specifications

Apple MacBook Air 15 inch दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है जिसकी थिकनेस 11.5mm है. इसका बैटरी बैकअप 18 घंटे का है और यह मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में मिलता है. New MacBook 2023 के फीचर्स 13 Inch MacBook Air की तरह ही हैं जिसमे 3.5mm जैक के साथ मैगसेफ चार्जिंग और दो थंडरबोल्ट पोर्ट मिलते है.

15 Inch MacBook Air Features

MacBook Air 15 Inch में जो चिपसेट है वो Intel Based MacBook Air से 12 गुना फ़ास्ट है. इसमें 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, 5000 निट्स ब्राइटनेस, मेगसेफ चार्जिंग, टच आईडी, मैजिक कीबोर्ड, अप टू मेमोरी/ स्टोरेज मिलता है.

15 inch MacBook Air Price In India:

दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप MacBook Air 15 Inch ग्लोबली लॉन्च हुआ है. भारत में इस लैपटॉप की कीमत 1.54 लाख रुपए है और फ़िलहाल कंपनी इसकी खरीदी पर 10 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है.

Apple Mixed Reality Headset Vision Pro की कीमत 2.88 लाख रुपए है जो अगले साल से अमेरिका में बिकेगा

Mac Studio के ंMac 2 Max की कीमत 2.09 लाख और Mac 2 Ultra की कीमत 4.19 लाख रुपए है.

Next Story