टेक और गैजेट्स

Boycott Nothing Phone 1 क्यों ट्रेंड हो रहा है? क्या सच में कंपनी ने कहा है 'This Device Is Not For South Indian People'

Boycott Nothing Phone 1 क्यों ट्रेंड हो रहा है? क्या सच में कंपनी ने कहा है This Device Is Not For South Indian People
x
Boycott Nothing Phone 1 Controversy: इंडियन मार्केट में Nothing Mobile का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च हुआ और विवादों से घिर गया.

#BoycottNothing: भारतीय मार्केट में Nothing मोबाइल कंपनी का पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च हुआ, और लॉन्च वाले दिन ही इसका बॉयकॉट शुरू हो गया, ट्विटर में लोगों ने #BoycottNothing, #BoycottNothingphone1 और #Dearnothing ट्रेंड कर दिया। नथिंग फोन 1 को बॉयकॉट करने के चक्कर में हिंदी भाषा और हिंदी भाषियों को भी लपेटे में ले लिया गया. मतलब किसी मोबाइल का हिंदी से क्या लेना देना? फिर भी लोग Nothing Phone Boycott के साथ हिंदी भाषा के खिलाफ भी बातें कर रहे हैं.

नथिंग कंपनी का बॉयकॉट क्यों हो रहा

Why #BoycottNothing: दरअसल भारत में नया-नया Nothing Phone 1 लॉन्च हुआ, सभी यूट्यूब चैनल वालों को रिव्यू देने के लिए मोबाइल मिला, तमिलनाडु के एक टेक युट्यूबर को भी मोबाइल का डिब्बा मिला और उसमे एक लेटर था जिसमे लिखा हुआ था "This Device Is Not For South Indian People" मतलब ये मोबाइल दक्षिण भारतीयों के लिए नहीं है. ऐसा नस्लवादी खत मिलन से युट्यूबर प्रसाद, (YouTuber Prasad) भड़क गया और सभी लोगों से कहा "नथिंग मोबाइल ने साऊथ इंडिया के लोगों के साथ नस्लभेद किया है. उनका अपमान किया है, अब आप लोग मेरे साथ जुड़िये और Nothing का बहिष्कार कीजिये।

लोग YouTuber Prasad की बातों में आ गए और इंटरनेट में #BoycottNothing और #BoycottNothingphone1 ट्रेंड कर गया. YouTuber Prasad का चैनल Prasadtechintelgu में नथिंग फोन 1 के बॉयकॉट को शुरू किया।

हिंदी से #BoycottNothing का क्या लेना देना?

जब YouTuber Prasad को "This Device Is Not For South Indian People" वाला लेटर मिला तो उसने इसे भाषा से जोड़ दिया, उसने Nothing Company पर आरोप लगाया कि कंपनी तेलगु तमिल बोलने वालों की बेज्जती कर रही है, कंपनी को लगता है कि भारत में सिर्फ हिंदी बोलने वाले लोग रहते हैं. जबकि उस लेटर में ऐसा कुछ लिखा ही नहीं था. यूट्यूबर ने जानबूझ कर हिंदी को टारगेट किया जिससे उसका #BoycottNothing ट्रेंड पूरे देश में चलने लगे.

नथिंग का लेटर सच है या फर्जी (Nothing Letter Fact Check)

Nothing Letter Is Fake Or Real: जहां लोग #BoycottNothing का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. #BoycottNothing के खिलाफ जाने वाले लोगों का कहना है कि युट्यूबर ने ऐसा खुद से किया है ना की कंपनी ने उसे कोई नस्लभेदी लेटर भेजा है. आखिर कोई मोबाइल कंपनी ऐसा क्यों करेगी? YouTuber Prasad ने सिर्फ लोगों से Nothing Company के बारे में झूठ फैलाया है. ताकि उसे पॉपुलैरिटी मिल जाए और उसे मिल भी गई. बता दें की Nothing Mobile ने खुद साऊथ इंडिया के तमिलनाडु में अपनी यूनिट स्थापित की है उसे साऊथ इंडिया और साऊथ इंडियन से इतनी दिक्कत होती तो वहां यूनिट क्यों शुरू करती?

लोगों ने Nothing के लेटर को फेक बताया

युट्यूबर ने खुद से वो लेटर लिखा और लोगों से यह झूठ बताया कि Nothing Mobile ने साऊथ इंडियन की बेज्जती की है, उसने ऐसा सिर्फ इस लिए किया क्योंकि कंपनी ने उसे फ्री में मोबाइल नहीं दिया।


Nothing Phone 1 Price Features Specifications जानने के लिए इधर क्लिक करें

Next Story