टेक और गैजेट्स

WhatsApp New Update: वॉट्सएप ने मचाई खलबली, ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान

WhatsApp New Update: वॉट्सएप ने मचाई खलबली, ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान
x
WhatsApp New Update: वॉट्सएप ने मचाई खलबली, ग्राहकों के लिए किया बड़ा ऐलान! WhatsApp created panic, made a big announcement for customers

WhatsApp Trick to Send Message without Typing: वॉट्सएप (WhatsApp) देश ही नहीं विदेश में भी पसंद किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. व्हाट्सएप के जरिये हम अपने दूर बैठे मित्र को वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और स्टेटस अपडेट जैसे कई फीचर्स से लैस व्हाट्सएप का उपयोग के सकते है. वॉट्सएप (WhatsApp) में हाल ही में जबरदस्त ट्रिक आई है जिसमे हम बिना टाइप किए ही वॉट्सएप पर मैसेज भेज सकेंगे.

ऐसे कर सकते है मैसेज

-अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के होम बटन को दबाएं और फिर कहें 'हे गूगल' (Hey Google). इस तरह आपका गूगल असिस्टेन्ट एक्टिव हो जाएगा.

-इसके बाद Send A Message to - (उस कॉन्टैक्ट का नाम, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं) कहें. ध्यान रहे कि वो कॉन्टैक्ट आपके फोन में सेव्ड होना चाहिए ताकी वॉयस असिस्टेन्ट पहचान सके.

-इसके बाद उस ऐप का चुनाव करें जिसके जरिए आप मैसेज भेजना चाहते हैं. वॉट्सएप (WhatsApp) को चुनने के बाद आपको जो भी मैसेज भेजना है, उसे गूगल असिस्टेन्ट को बोलकर सुनाएं.

-आप जब एक बार मैसेज बोल लेंगे, गूगल असिस्टेन्ट उसे एक बार दोहराएगा. इसके बाद वो आपसे कन्फर्म करेगा कि आप इस मैसेज को भेजना चाहते हैं या नहीं. अब आप 'यस' कहें और इस तरह मैसेज आपके बिना टाइप किए ही सेंड हो जाएगा.

Next Story