
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- लैपटॉप के चार्जर में...
लैपटॉप के चार्जर में गोल सी दिखने वाली डिवाइस क्यों होती है, इसको क्या कहते हैं, इसका काम क्या है

What Is That Small Cylinder On My Laptop Charger: आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर को पॉवर देने वाली केबल के बीच में एक गोल-मटोल सिलेंडर जैसी एक डिवाइस लगी होती है. जाहिर है आप ने उस डिवाइस पर ध्यान दिया होगा लेकिन उसका नाम-काम पता करने में कभी अपनी बुद्धि नहीं खपाई होगी, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस सिलेंडरनुमा डिवाइस को क्यों लैपटॉप के चार्जर में लगाया जाता है? इसका काम क्या है नाम क्या है?
कई लैपटॉप और कॉम्प्यूटर की केबल में यह डिवाइस नहीं दिखती है, मगर ज़्यादातर ब्रांडेड केबल और चार्जर में यह फिट रहती है. असल में इसे Ferrite Core कहते हैं. जो केबल या चार्जर में इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंटरफेरेंस को कम करती है. मतलब जितना आपकी डिवाइस को इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है Ferrite Core सिर्फ उतनी ही पॉवर उसे सप्लाई करता है और इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंटरफेरेंस से आपके गैजेट को बचाता है.
कम्प्यूटर की केबल में गोल सी चीज़ क्या होती है (What is the round thing in a computer cable)
जैसा की हमने पहले बताया इन केबलों पर यह छोटा सिलेंडर फेराइट कोर (Ferrite Core) होता है, जिसे फेराइट बीड (ferrite bead) या फेराइट चोक (ferrite choke) भी कहा जाता है।
फेराइट कोर के अंदर क्या होता है (What happens inside a ferrite core)
यह केवल एक खोखला सिलेंडर होता है, जिसकी ऊपरी सतह इतनी कठोर होती है कि लगता है इसके अंदर कुछ तो फिट किया गया है. जबकि उसकी सख्ती सिर्फ उसके ऊपर लगी रबर की मोटी परत के कारण होती है. फेराइट अन्य धातुओं के साथ मिश्रित आयरन ऑक्साइड से बना होता है, जो एक अर्ध-चुंबकीय पदार्थ होता है मतलब Semi-magnetic substance.
फेराइट कोर का काम क्या होता है (What is the function of ferrite core)
इसका काम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस (EMI) और रेडियो फ्रीक्वेंसी इंटरफेरेंस (RFI) को कम करना होता है, मतलब यह छोटू सा खोखला डिवाइस आपके गैजेट को अधिक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई से होने वाले नुकसान से बचाता है.
सभी केबल में फेराइट कोर क्यों नहीं होता (Why don't all cables have a ferrite core)
आज कल नए लैपटॉप और कम्प्यूटर को पावर देने वाली केबल और चार्जर में फेराइट केबल मिसिंग होता है, ऐसा इस लिए क्योंकि नई तकनीक के माध्यम से निर्माता इस फेराइट कोर को और छोटा बनाकर केबल के अंदर ही फिट कर देते हैं.




