टेक और गैजेट्स

मात्र 8 हजार रूपए की कीमत में वीवो ने लांच किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

मात्र 8 हजार रूपए की कीमत में वीवो ने लांच किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन
x
Vivo Y01 Specifications And Features : वीवो ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y01 को लांच कर दिया है।

Vivo Y02 Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन को मार्केट में लांच कर दिया है, Vivo Y02 को लांच कर दिया है। जो की Vivo Y01 का नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन होने वाला है। कैमेरा और फीचर्स के लिहाज से इस स्मार्टफोन में काफी ज्यादा जबरजस्त फीचर्स दिए गए हैं, जिसे की 10 हजार रूपए के अंदर ही खरीद सकेंगे। Vivo Y02 के Specifications और Features के बारे में जानेंगे।

Vivo Y02 Specifications

  • Vivo Y02 Display : 6.5-इंच का डिस्प्ले HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है,
  • Vivo Y02 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में हीलियो P22 चिपसेट दिया गया है।
  • Vivo Y02 Ram And Storage : 2GB/3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज मिल जाता है।
  • Vivo Y02 Camera : बैकपैनल में राउंड शेप में 8 मेगापिक्सल के कैमेरा मॉड्यूल साथ LED फ़्लैश लाइट मिलती है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
  • Vivo Y02 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mah की बैटरी मिल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाती है।
  • Vivo Y02 Price : इस स्मार्टफोन को अभी इंडोनेशिया में लांच किया गया है, जहां इसकी कीमत IDR 1,499,000 है, जो की भारत के लगभग 7,760 रुपये है.
  • Vivo Y02 Color Variant : आर्किड ब्लू और कॉस्मिक Grey दो कलर विकल्पों में उपलब्ध है।
Next Story