ऑटो

सस्ती कीमत में लांच होगी यह EV बाइक, सिंगल चार्ज में 135km चलेगी, जानें डिटेल्स

सस्ती कीमत में लांच होगी यह EV बाइक, सिंगल चार्ज में 135km चलेगी, जानें डिटेल्स
x
Pure EV Eco Dryft Electric Motorcycle: 2023 की शुरुआत में EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया जायेगा।

Pure EV Eco Dryft Electric Motorcycle : हैदराबाद की Electric Bike निर्माता कम्पनी Pure EV इंडियन मार्केट में अपनी नयी मोटरसायकल को पेश करने वाली है। जिसका नाम EcoDryft दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक 2023 के शुरुआती महीने यानी की जनवरी में ही लांच की जाएगी। हालांकि EcoDryft की कीमत का खुलाशा अभी नहीं किया गया है, जो की 2023 के पहले हफ्ते तक किया जायेगा। EcoDryft Electric Motorcycle कम्पनी के लिए फ्लैगशिप प्रोडक्ट होने वाला है, जिसके लिए कम्पनी काफी ज्यादा एक्साइटेड भी है। आइये हम आपको EcoDryft के Features, Specifications, Range, और Charging Time जैसे बेसिक जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Pure EV Eco Dryft Electric Motorcycle

  • Eco Dryft Battery Capacity : इस बाइक को पावर देने के लिए 3kwh का बैटरी पैक दिया गया है।
  • Eco Dryft Charging Time : इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 6 घण्टे का समय लगेगा। वहीं 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में मात्र 3 घंटे का समय लगने वाला है।
  • Eco Dryft Range : सिंगल चार्ज में यानी की जब बाइक फुल चार्ज होगी तब यह 135 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने वाली है।
  • Eco Dryft Top Speed : कम्पनी के दावे के अनुसार कम्फर्टेबल और स्टेबल राइडिंग के लिए इस बाइक की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
  • Eco Dryft Colour Options : चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी- रेड, ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शंस में आएगी।
  • Eco Dryft Launch Date : 2023 के शुरुआत में यानी के जनवरी में लांच हो सकती है।
Next Story