टेक और गैजेट्स

1 लाख रूपए की कीमत के अंदर आने वाले टॉप 5 स्कूटर

1 लाख रूपए की कीमत के अंदर आने वाले टॉप 5 स्कूटर
x
Top 5 Scooters Under 1 Lakh Rupees : 1 लाख रुपये के अंदर आने वाले टॉप 5 स्कूटर कौन-कौन से हैं? जानेंगे।

Best Scooters Under 1 Lakh : अगर आप भी 1 लाख रूपए के अंदर बढ़िया स्कूटर खरीदना चाह रहें हैं (Best Scooter Under 1 Lakh) ,जो की किफायती होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी बढियां हो तो आज हम आपको टॉप 5 स्कूटर के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हे आप 1 लाख रूपए (Top 5 Scooter Under 1 Lakh) के अंदर खरीद सकते हैं।

Top 5 Scooter Under 1 Lakh Rupees

1. TVS Jupiter

1 लाख रूपए के बजट में TVS की जुपिटर एक बेस्ट स्कूटर है, जो की 109.7 cc के इंजन के साथ आती है. इंजन के द्वारा 7.88PS की पावर जनरेट करता है व 8.8Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसकी कीमत 72,348 रूपए Ex ShowRoom है।

2. Honda Activa 6G

हौंडा की एक्टिवा काफी ज्यादा पॉपुलर स्कूटर है, जो की अपने रिफाइन इंजन के लिए पसंद की जाती है। इसका इंजन 109.51 cc का है जो की 7.79 PS की पावर जनरेट करता है व 8.84 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसकी शुरूआती कीमत 72,400 रूपए एक्स शोरूम है।

3. Ola S1

1 लाख रूपए के बजट में Ola का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जो की 4kwh बैटरी के साथ आता है सिंगल चार्ज में यह 181 km की रेंज प्रदान करता है। टॉप स्पीड की बात करें तो 116kmph है। इसकी एक्स शो रूम कीमत 79,999 रूपए से शुरू हो जाती है।

4. Honda Dio

हौंडा की ओर से आने वाला यह स्कूटर काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक्स के साथ आता है व इसमें 109.51 cc का इंजन मिलता है, जो की 7.76 PS की पावर और 9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो 55kmpl तक मिल जाता है। इसकी कीमत 67,817 - 74,353 एक्स शो रूम है।

5. Honda Activa 125

हौंडा की ओर से आने वाले इस स्कूटर का इंजन 123.97 cc का है, जो की 8.29PS की पावर जनरेट करता है साथ ही 10.3Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस स्कूटर को भी आप 1 लाख रूपए के अंदर खरीद सकते हैं.

Next Story