टेक और गैजेट्स

ये हैं टॉप-10 बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन | Top 10 Best Camera Smartphones

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
ये हैं टॉप-10 बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन | Top 10 Best Camera Smartphones
x
दुनिया का सबसे दमदार कैमरा स्मार्टफोन कौन सा है, तो आइए DxO Mark की टॉप 10 लिस्ट पर नजर डालते हैं। Top 10 Best Camera Smartphones
जब Smartphone की बात हो तो आप सबसे पहले क्या देखते हैं? जाहिर सी बात है लोग Design, Performance, Display, Battery आदि के पहले Camera। अच्छा कैमरा अब अच्छे स्मार्टफोन की पहचान बन चुका है और Mobile Photography वक्त बीतने के साथ-साथ लगातार बेहतर हुई है। स्मार्टफोन्स के कैमरा का पूरा टेस्ट DxO Mark करता है और इसकी रेटिंग अच्छी Camera परफॉर्मेंस को डिफाइन करती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे दमदार कैमरा स्मार्टफोन कौन सा है, तो आइए DxO Mark की टॉप 10 लिस्ट पर नजर डालते हैं।
Top 10 Best Camera Smartphones

1. Huawei P40 Pro

हुवावे का P40 Pro सबसे ज्यादा 128 पॉइंट्स के स्कोर के साथ टॉप पर है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम मिलता है। बेहतर डेप्थ सेंसिंग के लिए इसमें 3D सेंसर दिया गया है और यह 100x तक डिजिटल जूम को सपॉर्ट करता है।
Huawei P40 Pro

अगर आपका भी SBI में खाता है, तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो Account हो सकता है खाली


2. Honor 30 Pro+

दूसरी पोजीशन पर हुवावे का सब-ब्रैंड ऑनर अपने Honor 30 Pro+ फोन के साथ है। 125 पॉइंट्स स्कोर करने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है।
Honor 30 Pro+

3. Oppo Find X2 Pro

टॉप तीन की लिस्ट में Oppo Find X2 Pro ने 124 पॉइंट्स स्कोर करते हुए जगह बनाई है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल क्वॉड-बेयर प्राइमरी सेंसर के अलावा 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
Oppo Find X2 Pro

Jio-Airtel Users के लिए खुशखबरी, कई नए Recharge Plans आएं, मिलेगा ढेर सारा Internet Data और Calling


4. Xiaomi Mi 10 Pro

शाओमी के Mi 10 Pro स्मार्टफोन ने भी 124 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेटअप में 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है।

5. Huawei Mate 30 Pro 5G

टॉप 5 की लिस्ट में यह हुवावे का तीसरा स्मार्टफोन है और इस डिवाइस ने 123 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में दिया गया है। इसमें 3D ToF लेंस भी डेप्थ सेंसिंग के लिए मिलता है।
Huawei Mate 30 Pro 5G

6. Honor V30 Pro

हुवावे के सबब्रैंड ऑनर ने भी कैमरा के मामले में सबको पीछे छोड़ा है और इसके V30 Pro को 122 पॉइंट्स मिले हैं। फोन में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप रियर पैनल पर दिया गया है। यह डिवाइस PDAF और लेजर ऑटोफोकस सभी कैमरा में सपॉर्ट करता है।
Honor V30 Pro

BIG NEWS : भारत के किसी भी राज्य में FREE में मिलेगी ये 4G सिम, तुरंत लीजिए


7. Samsung Galaxy S20 Ultra

टॉप 10 की लिस्ट में यह सैमसंग का अकेला फोन है और सातवीं पोजीशन पर है। 122 पॉइंट्स स्कोर करने वाले सैमसंग Galaxy S20 Ultra में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा 3D ToF सेंसर डेप्थ सेंसिंग के लिए दिया गया है।
Samsung Galaxy S20 Ultra

8. Huawei Mate 30 Pro

क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आने वाले Huawei Mate 30 Pro ने 121 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। साथ ही चौथा 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी मिलता है।
Huawei Mate 30 Pro

9. Xiaomi Mi CC9 Premium Edition

शाओमी के Mi CC9 स्मार्टफोन ने भी 121 पॉइंट्स स्कोर किए हैं और यह पांच सेंसर वाले सेटअप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12.19 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलिफोटो, 7.99 मेगापिक्सल का लॉन्ग टेलिफोटो और 20.11 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में पांचवें सेंसर के तौर पर मैक्रो लेंस भी दिया गया है।
Xiaomi Mi CC9 Premium Edition

10. Apple iPhone 11 Pro Max

प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी ऐपल का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन भी टॉप 10 डिवाइसेज की लिस्ट में शामिल है। 117 पॉइंट्स स्कोर करने वाले iPhone 11 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आईफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। डिवाइस में ऐपल का इमेज प्रोसेसर भी मिलता है, जो इसकी फोटोग्राफी से मिलने वाले फाइनल रिजल्ट को बेहतर बनाता है।
Apple iPhone 11 Pro Max

क्या आप जानते हैं…आपके Debit Card, Credit Card पर मिलता है 10 लाख तक का Free Insurance


ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp
, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story